BAREILLY:
सेल्स टैक्स टीम ने जीआरपी के साथ मिलकर फ्राइडे को जंक्शन से 15 किलो चांदी पकड़ी। सुबह 11 बजे के करीब सेल्स टैक्स की टीम ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म 1 पर अवैध तरीके से उतारी गई चांदी को पकड़ा। पकड़ी गई चांदी की कीमत करीब सवा पांच लाख रुपए आंकी जा रही। छापे के दौरान जंक्शन पर उतारी गई चांदी की खरीद के कोई दस्तावेज न मिलने पर टीम ने इसे जब्त कर लिया।
बोर्ड ऑफिस ने जारी की गाइड लाइंस
BAREILLY:
26 फरवरी को आंवला के एक स्कूल में पेपर आउट होने की खबर के बाद बोर्ड ऑफिस अलर्ट हो गया है। जिसके तहत फ्राईडे को इसकी ओर से सेंटर सुप्रिटेंडेंट्स को कुछ गाइड लाइंस जारी की गई हैं। इसमें सेंटर सुप्रिटेंडेंट को निर्देश दिये गए हैं कि एग्जाम से पहले पेपर को अच्छी तरह जांच ले। इसमें डेट और सब्जेक्ट को ध्यान से चेक कर लें। एग्जाम से एक दिन पहले ही पूरी सेटिंग कर लें, ताकि आखिरी वक्त पर कोई दिक्कत न आयें।
ताज महोत्सव में एंकर जहीर हुए सम्मानित
BAREILLY:
ताज महोत्सव ख्0क्भ् में बरेली की मशहूर जहीर एंड पार्टी ने यादगार कार्यक्रम पेश किया। आगरा शिल्पग्राम के प्रसिद्ध मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहीर अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया। एंकर जहीर को ताज महोत्सव समिति ने अट्रैक्टिव प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के मैनेजर ऑनरेरी मैनेजर एडविन आर प्रेम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।