नहीं मिले जरूरी दस्तावेज

वेडनेसडे को फतेहगंज पूर्वी थाने के पास मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ हाईवे पर स्थित थाने के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आई एक कार को टीम ने रोककर चेक किया। गाड़ी के अंदर थैली में करीब 27 किलो चांदी बरामद हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के रहने वाले मोहम्मद लईक अपने ड्राइवर न्यू हैदरगंज निवासी सलीम के साथ शहर में चांदी के जेवर बेचने ला रहे थे। मजिस्टे्रटी जांच के दौरान वह चांदी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। मामले की जानकारी मजिस्ट्रेट ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी।

कब्जे में ली चांदी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से एडीआई सुमित वर्मा और असिस्टेंट कमिश्नर एके सिंह भी मौके पर पहुंच गए। टीम ने चांदी कब्जे में लेकर लईक से पूछताछ की। चांदी की कीमत लगभग साढ़े आठ लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले को दर्ज करके जांच में जुटी है।

बनाई गई team

इलेक्शन कमीशन के ऑर्डर के मुताबिक, 20 हजार रुपए से अधिक लेकर चलने वालों पर शिकंजा कसने के लिए डिस्ट्रिक्ट में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की स्टैटिक सर्विलांस टीम बनाई गई है। ढाई लाख से अधिक कैश होने पर जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को करनी है।