फेस्टिव सीजन हुआ प्रभावित

एक तरफ जहां यह समय फेस्टिव सीजन का है, वहीं कफ्र्यू ने शहर के कारोबार को बर्बाद कर दिया है। व्यापारियों की मानें तो इस सीजन में कफ्र्यू हटने के बाद भी शहरवासी मार्केट तक पहुंचने काफी समय लगाएंगे। उनका मानना है कि यह फेस्टिव सीजन कारोबार की नजर से बहुत ही खराब है। बिजनेसमैन दर्शन लाल भाटिया ने बताया इस बार तो रक्षाबंधन की खरीदारी तो कफ्र्यू की भेंट चढ़ गई। ईद की तैयारी भी धरी की धरी रह गई।

स्टॉक हो जाएगा खराब

राखी की दुकान लगाने वाले रोहित ने बताया कि यूं तो उनकी शॉप कपड़ों की है पर रक्षाबंधन के मौके पर वह अपनी दुकान पर राखियां भी सजाते हैं। उनकी दुकान सिविल लाइंस में होने की वजह से वहां खरीदारी भी अच्छे से होती हैं, लेकिन इस बार तो कुछ ही दिन राखी की बिक्री हो पाई। राखी की ज्यादा डिमांड हरियाली तीज के बाद ही होती है, पर हरियाली तीज के दिन से ही कफ्र्यू लगने से इस बार तो स्टॉक खत्म होने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है। यह भी सही है कि राखी तो हर बार नई ही बिकती है। पुराना माल तो खराब ही हो जाता है।

मंडी में खराब हो रहे खजूर

एक तरफ जहां लोगों को रोजा खोलने के लिए खजूर नहीं मिल रहे हैं वहीं मंडी में लाखों रुपए के खजूर खराब हो रहे हैं। लोगों को सब्जियां, फल आदि नहीं मिल पा रहे हैं। मंडी के सब्जी व्यापारी शाहिद कहते हैं कि उनके यहां सब्जी के जो ट्रक खड़े हैं वह खराब हो रहे हैं। कफ्र्यू की वजह से वह आसपास के इलाकों में भी नहीं जा सकते हैं। वहीं आसपास के जिलों में भी सब्जी, फल आदि नहीं जा पा रही है। इससे काफी नुकसान हो रहा है।

जली दुकानों का किया सर्वे

दंगे के दौरान शहर के कई एरिया में दंगाइयों ने दुकानें जला दी थी। इससे दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। थर्सडे को वाणिज्य कर, लोक निर्माण और सूचना आयोग के अधिकारियों ने इन जली दुकानों का सर्वे किया। 25 दुकानों के सर्वे में अधिकारियों ने 60 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

25 दुकानों का हुआ सर्वे

डीएम के आदेश के बाद वाणिज्य कर, लोक निर्माण और सूचना आयोग के अधिकारियों ने दंगे मेंं जली दुकानों का सर्वे किया। सर्वे में संजय नगर, ईट पजाया, जोगी नवादा, रोडवेज रोड, सुभाष नगर बदायूं रोड सहित 25 दुकानों शामिल किया गया। जल चुकी दुकानों से ओनर का कितना नुकसान उठाना पड़ा, ये ब्यौरा अधिकारियों ने तैयार किया।

तीन टीम लगी थी सर्वे में

दंगे की वजह से जली दुकानों का सर्वे करने के लिए तीन टीम बनायी गई है। सर्वे के लिए एक टीम में छ लोगों को शामिल किया गया है। दुकानों का सर्वे कर रहे अधिकारियों ने बताया कि, पहले दिन 25 दूकानों का ही सर्वे हो पाया है। बाकी दुकान ओनर को फोन करके बुलाया गया है। दुकानों का सर्वे अगले दो दिनों तक चलता रहेगा। सर्वे का काम दुकान ओनर की मौजूदगी में किया जा रहा है।

60 लाख की बनी रिपोर्ट

पहले दिन हुए 25 दुकानों के सर्वे में अधिकारियों ने 60 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया है। अधिकारियों का मानना है कि अभी और दुकानों का सर्वे किया जाना बाकी है। ये सर्वे रिपोर्ट जल्द तैयार कर डीएम को सौंप दिया जाए। उसके बाद ही दुकानदारों को दिए जाने वाले मुआवजे की धनराशि डिसाइड हो सकेगी।

खरीदारी न होने की वजह से मंडी में लाखों क ा खजूर खराब हो रहा है। केले और आम की गाडिय़ां तो मंडी में यूं ही खड़ी हैं। कफ्र्यू की वजह से आसपास के दुकानदार भी नहीं आ पा रहे हैं।

-हाजी मक्की मियां, उपाध्यक्ष, बरेली फ्रूट एसोसिएशन

बरेली के बाजार में प्रतिदिन 40-50 करोड़ रुपए की ट्रेडिंग होती है, पर कफ्र्यू की वजह से कारोबार ठप हो गया है। इस समय तो फेस्टिव सीजन भी है, लेकिन कुछ कर नहीं सकते।

राजेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

बरेली के बाजार का आम दिनों में प्रतिदिन का टर्नओवर 3-4 करोड़ रुपए होता है, वहीं फेस्टिव सीजन में तो यह पांच करोड़ से भी ज्यादा होती है। कारोबार को बहुत नुकसान हो रहा है।

शोभित सक्सेना, महामंत्री, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

सफाई करानी है तो फोन घुमाओ

कफ्र्यू के दौरान सफाई व्यवस्था पर सख्त रूख अख्तियार करते हुए नगर आयुक्तने कंट्रोल रूम का नंबर जारी कर दिया है। अब अगर आपको अपने एरिया की सफाई करवानी है तो परेशान न हो बस फोन करना होगा। उमेश प्रताप ने बताया कि सड़कों और गलियों पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निगम कर्मचारियों को अपने स्तर पर पास जारी कर रहा है।  

660 पासेज जारी

उमेश प्रताप सिंह ने सुबह शहर के कई एरियाज में दौरा करके सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सुबह 8 से 1 बजे तक उन्होंने कांकड़टोला, शाहबाद, बड़ा बाजार, शाहदाना, श्यामगंज, मढिऩाथ, चकमहमूद, जोगीनवादा, आलमगीरीगंज सहित कई एरिया में घूमकर निर्देश जारी किए हैं। सफाई के लिए कर्मचारियों को  660 पासेज जारी कर दिए है

समस्या होगी निस्तारित

नगर आयुक्त ने बताया कि कफ्र्यू अवधि बढऩे से सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। कंट्रोल रूम का नंबर 2550076 है। अगर किसी भी एरिया में गंदगी फैली हो तो वह हमे इंफॉर्म कर सकता है। समस्या के अकॉर्डिंग उसको एक या दो दिन में निस्तारित कर दिया जाएगा।

कफ्र्यू के दौरान भी हम सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत हैं। बरेलियंस फोन करके हमे इंफॉर्म कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर जारी कर दिया है।

-उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त