-किसानों और मिल अधिकारियों में चल रही तनातनी

नवाबगंज ओसवाल मिल प्रंबधन और गन्ना किसानों के बीच गन्ना तौल व गन्ना भुगतान को लेकर चल रही तनातनी को देखते हुए पुलिस की रिपोर्ट पर एसडीएम ने मिल के चार बड़े अधिकारियो को दस-दस लाख रुपए के मुचलके पर पांवद कर दिया है।

किसानों में भुगतान न होने से नाराजगी

प्रशासन के सख्त रवैये के चलते ओसवाल चीनी मिल का शुभारम्भ तो कर दिया गया लेकिन मिल प्रंवधन मिल आए दिन तकनीकि खराबी को बताते हुए मिल वंद करने और गन्ना तौल का भुगतान न देने पर किसानों के बीच तनाव चल रहा है। जिसे देखते हुए पुलिस ने ओसवाल मिल के जीएम सूर्य प्रकाश ओझा, प्रंबधक संजय अरोरा, गन्ना प्रंवधक गुरूदेव सिंह व रवि राजौरा को मुचलका पांबद किये जाने की रिर्पोट एसडीएम रजनीश राय को दे दी थी।

जारी हो सकता है गिरफ्तारी वारंट

जिसके चलते एसडीएम ने सभी मिल अधिकारियो को दस-दस लाख जमानत राशि में मुचलकों मे पाबंद किया है । 15 जनवरी को न्यायलय मे तलब किया है। मुचलकों मे पाबंद होने की जानकारी मिलते ही मिल प्रंबधन मे हड़कंप मच गया। वही सूत्रों की माने तो 15 जनवरी तक जमानती पत्र दाखिल न किये जाने पर सभी मिल अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वांरट जारी होगा।