बरेली : बरेली कॉलेज में परीक्षा की ड्यूटी को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया है। प्राचार्य ने प्रत्येक शिक्षक को पचास परीक्षा ड्यूटी करने का फरमान जारी करने के साथ ही परीक्षा अवधि में अवकाश लेने पर भी पाबंदी के निर्देश जारी किए हैं। इससे शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों में रोष है। इसका असर परीक्षा तैयारी की बैठक में दिखा। कुछ शिक्षकों ने इसका खुलकर विरोध कर दिया।

लास्ट ईयर भी हुआ था विवाद

मुख्य परीक्षाओं में पिछले साल भी बरेली कॉलेज में विवाद हुआ था। शिक्षकों का कहना है कि प्राचार्य आदेश थोप रहे हैं। शिक्षक हमेशा परीक्षा में सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं। ऐसे में उनको कार्रवाई का भय दिखाना बिल्कुल अनुचित है। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू हो रही हैं।