बरेली(ब्यूरो)। श्री श्याम प्रभु खाटू वालों का 16वां श्री श्याम गुणगान महोत्सव श्री त्रिवटी नाथ मंदिर के राम कथा स्थल में संडे को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रात्री 8:00 बजे ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। बीएम सोनी, राम अवतार अग्रवाल (प्रधान जी), मंगल चंद, श्याम कृष्ण गुप्ता, अनुपम टेबड़ीवाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।

पूजा पाठ के बाद शुरूआत
तत्पश्चात श्री श्याम परिवार के भजन गायक राहुल जौहरी, कुक्की अरोरा, शिवम शर्मा ने श्री गणेश वंदना, श्री हनुमान वंदना एवं गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया। श्री खाटू श्याम जी, श्री गणेश एवं श्री हनुमान जी का दरबार बड़ा ही निराला एवं अद्भुत कोलकाता से मंगाए गए सुंदर एवं मनोहारी पुष्पों से सजाया था।

मध्य रात्रि तक चला कार्यक्रम
रात्रि नौ बजे अहमदाबाद से पधारे भजन गायक नंदकिशोर शर्मा &नंदू भैया&य ने बाबा का पूजन किया। इसके उपरांत कार्यक्रम में नंदू भैया ने अपने स्वरचित भजनों को गाकर सभी भक्तों को श्याम नाम रूपी रस गंगा में डुबकी लगवाई। जिससे समस्त वातावरण श्याम मय हो गया। नंदू भैया ने भजनों की गलियों में कहीं तू मुझे मिल जाये, आपके श्री चरणों में उम्र काट जाए सारी, कन्हैया के दर जो सुनाई ना होती, जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा आदि भजन सुनाकर के भक्तों के झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन मध्य रात्रि में श्री श्याम प्रभु की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रुप से नरेंद्र कुमार मित्तल (टिल्लू), नीरज अग्रवाल, नवीन गोयल, प्रशांत गोयल, विक्रम अग्रवाल, नरेश बेरीवाला, संदीप अग्रवाल (बंटी), आशीष बॉस, मोनू झवर, महेश जालान, अंकुश अग्रवाल, अल्पित अग्रवाल, नीरज सिंघल, अमित अग्रवाल, एकांश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।