-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव थर्सडे को पहुंचे बरेली एयरपोर्ट, मुरादाबाद को हुए रवाना
-एयरपोर्ट पर मिलने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं को एक झलक पाने को खाने पड़े धक्के
बरेली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव थर्सडे को मुरादाबाद जाने को बाई एयर बरेली पहुंचे। यहां नए एयरपोर्ट पर उनके स्वागत तो बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे। हाथों में बुके लेकर घंटो से एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर खड़े इन लोगों को अपने अध्यक्ष की एक झलक पाने तक को भारी मशक्कत करनी पड़ी। जब अखिलेश यादव टर्मिनल से बाहर निकले तो उन्हें बुके भेंट करने को इन लोगों में होड़ मच गई। इस होड़ में जब धक्कामुक्की होने लगी तो अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने इन कार्यकर्ताओं को धकेलना शुरू कर दिया। इससे एक पार्टी कार्यकर्ता तो जमीन पर गिर गया। जब तक वह संभल कर उठा तब तक अखिलेश यादव कार में बैठकर आगे निकल गए।
बाल-बाल बची महिला कार्यकर्ता
अखिलेश यादव से मिलने और उनके दीदार को आतुर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को भी घेर लिया। सुरक्षा कर्मी जब उनकी कार को इन लोगों से बचा कर आगे निकलवा रहे थे तो भी धक्कामुक्की हुई। इससे एक महिला कार्यकर्ता गिरते-गिरते बची। इस बीच पार्टी के जो लोग अखिलेश यादव को बुके भेंट नहीं कर सके उन्होंने अपने बुके कार के ऊपर ही रख दिए। जब कार आगे निकली तो कई बुके जमीन पर बिखरे हुए दिखाई दिए।
सेल्फी पर ली चुटकी
एयरपोर्ट से निकलते-निकलते अखिलेश यादव कुछ देर के मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने चित्रकूट में डैम के इनॉग्रेशन पर मुख्यमंत्री की सेल्फी पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री दूसरे के कामों का इनॉग्रेशन करते हैं और इसकी सेल्फी भी लेते हैं। उन्होंने प्रदेश में लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़े किए।