- जिम, सिनेमा और स्टेडियम भी अनलॉक
-कोविड की गाइड लाइन फॉलो करते हुए ओपन किए जाएंगे जिम
-जिम ओनर्स बोले जिम में एंट्री के लिए वैक्सीन लगवाना होगा जरूरी
110-जिम है करीब शहर में छोटे बड़े
6- हजार से अधिक बरेलियंस जिम करते हैं प्रैक्टिस
7-सिनेमा हाल है शहर में संचालित
2-स्टेडियम हैं शहर में
1-एमजेपीआरयू कैंपस में भी है स्टेडियम
बरेली: पांच जुलाई यानि आज से जिम, सिनेमा और स्टेडियम सभी अनलॉक हो रहे हैं। इसको लेकर लोगों में भी काफी खुशी है। हालांकि सावधानी को बरतते हुए जिम और सिनेमा ओनर्स ने वैक्सीनेशन की अनिवार्यता जरूर की है। इस बारे में सबसे अधिक सावधानी जिम ओनर्स बरत रहे हैं। उनका कहना है कि जो भी ट्रेनिंग के लिए आएगा तो उसके लिए वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा, उसके बाद ही उसका प्रवेश लिया जाएगा। इससे लोगों में जहां सुरक्षा बढ़ेगी तो उसके साथ ही वैक्सीन के प्रति अवेयरनेस भी होगी।
बरती जाएगी विशेष सावधानियां
-जिम ओनर्स की माने तो जिम में आम दिनों की तरह एंट्री हर किसी को नहीं दी जाएगी। अब विशेष सावधानियां बरती जाएगी। इसके लिए सबसे पहले तो जो भी ट्रेनिंग के लिए आएगा उसे उसके निश्चित टाइम में ही एंट्री दी जाएगी। साथ ही किसी भी आपरेटर पर जैसे ही एक व्यक्ति हटेगा तो उसके बाद दूसरे व्यक्ति के आने से पहले आपरेटर को सैनेटाइज किया जाएगा। जिम में जिसको एंट्री दी जाएगी उसको सावधानी और सुरक्षा को लेकर कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जरूर देखा जाएगा। अगर किसी ट्रेनिंग करने वाले ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो उसे वैक्सीनेशन कराने के लिए अवेयर किया जाएगा। ताकि वैक्सीनेशन सभी को हो और सभी सुरक्षित रहे।
सिनेमा हाल में बरती जाएंगी सावधानी
-गाइड लाइन के मुताबिक सिनेमा हाल में खाने पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी।
-दर्शकों को पैकेट बंद फूड ही उपलब्ध कराया जा सकेगा।
-जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी वहां पर टिकट ंिवंडो के जरिए मिलेंगे।
-इस दौरान टिकट लेने वालों को एक दूसरे से छह फुट दूरी रखनी होगी।
-हर शो के बाद पूरे हाल को सैनेटाइज किया जाएगा।
मास्क जरूरी, कर सकेंगे प्रैक्टिस
स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रैक्टिस करने वालों के लिए ओपन कर दिया गया है। लेकिन स्टेडियम कैंपस में एंट्री से पहले मास्क लगाना जरूरी होगा। इसके साथ ही कोविड गाइड लाइन को फॉलो करना भी जरूरी होगा.प्लेयर्स के लिए आकर प्रैक्टिस करने के लिए पूरी छूट है। लेकिन अभी जिम ओपन नहीं किया गया है। जरूरी है सभी कोविड गाइड लाइन फॉलो करना। वहीं आरएसओ का कहना है कि अब स्टेडियम ओपन हो गया है लेकिन अब कोचेज का सिलेक्शन होना बाकी है इसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी।
आरटीपीसीआर टेस्ट भी जरूरी
साई स्टेडियम की बात करें तो सेंटर पर हॉस्टल में रहने वाले और बाहर के कुल 51 प्लेयर्स प्रैक्टिस के लिए रजिस्टर्ड हैं। लेकिन साई सेंटर को ओपन नहीं किया, जल्द ही मुख्यालय से अनुमति मिलते ही ओपन हो जाएगा। लेकिन सेंटर्स पर आने वाले 18 वर्ष से ऊपर के प्लेयर्स को वैक्सीनेशन और आरटीपीसीआर टेस्ट दिखाना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही उन्हें हॉस्टल में रहने के लिए अनुमति मिल सकेगी।
-स्टेडियम प्रैक्टिस करने वालों के लिए ओपन कर दिया गया है। लेकिन मास्क यूज करना जरूरी है, इसके साथ कोविड गाइड लाइन सभी को फॉलो करना होगी। अभी जिम ओपन नहीं किया गया है।
विजय कुमार, आरएसओ स्पोर्ट्स स्टेडियम
-जिम ओपन हो रहे हैं यह बहुत ही खुशी की बात है। लेकिन जिम में आने वालों के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखकर ही एंटी दी जाएगी। हम सभी कोविड गाइड लाइन को सख्ती से फॉलो भी करेंगे। ऑपरेटर पर एक व्यक्ति के बाद सैनेटाइज की व्यवस्था की है।
विमल मिश्रा, डायरेक्टर, प्लेटेनियम जिम
---
जिम बंद होने से काफी समय से खाली था लेकिन अब जिम ओपन हो रहा है तो खुशी की बात है। जिम के लिए पूरी तरह से सैनेटाइज कराया गया है। जिम आने वालों को कोविड गाइड लाइन फॉलो करने के लिए स्ट्रिक्ट निर्देश दिए जा रहे हैं।
विक्की सिंह, जिम ट्रेनर
-सिनेमा अब दर्शकों के लिए ओपन हो गया है.लेकिन कोविड गाइड लाइन फॉलो कराई जाएगी। बगैर मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। सिनेमा घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाएगा।
नागेन्द्र दत्त शर्मा, मैनेजर कमल सिनेमा