- गोली लगने से घायल हुई छात्रा खतरे से बाहर, बहन के मुताबिक शादी का बना रहा था दबाव
- पुलिस ने देव पटेल के दोस्तों से की पूछताछ परिजनों से पूछताछ के उद्यमसिंह नगर भेजी गई टीम
<- गोली लगने से घायल हुई छात्रा खतरे से बाहर, बहन के मुताबिक शादी का बना रहा था दबाव
- पुलिस ने देव पटेल के दोस्तों से की पूछताछ परिजनों से पूछताछ के उद्यमसिंह नगर भेजी गई टीम
BAREILLY:
BAREILLY:
सैटरडे को सैटेलाइट बस स्टॉप के पास छात्रा को गोली मारकर फरार हुए युवकों को ख्ब् घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं खोज सकी है। जबकि पुलिस के पास फरार हुए युवकों की पूरी डिटेल है। जिसमें लड़कों की फोटो और एड्रेस सभी कुछ अबेलेबल है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं। बता दें कि संडे को पूछताछ के लिए बारादरी थाना में बंद चिराग को छात्रा के पिता ने केस दर्ज करने से मना कर दिया है। वहीं, सीओ थर्ड असित श्रीवास्तव ने बताया कि लड़कों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। गोली मारने वाले युवक देव पटेल और उसके साथी की तलाश जारी है। पुलिस देव और उसके साथी को गिरफ्तार करने के लिए सगे संबंधियों और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुसिल की एक टीम उद्यमसिंह नगर देव के घर भी भेजी गई है।
शादी का बना रहा था दबाव
सैटरडे देर रात घायल छात्रा रेनू 'काल्पनिक नाम' की हालत गंभीर थी, लेकिन संडे सुबह से उसकी हालत खतरे के बाहर बताई गई। वहीं, उसकी बहन ने पिता के दबाव बनाने पर घटना की सच्चाई बताई। बहन के मुताबिक देव पटेल और रेनू का करीब दो साल पहले अफेयर हुआ था, लेकिन एमबीबीएस के लिए कोटा पहुंचने के बाद भी रेनू देव से फोन पर बात करती थी। एक दिन देव ने रेनू से शादी के लिए पूछा, जिसे उसने रिजेक्ट कर दिया। जिसकी वजह से देव और रेनू की बातचीत कम हो गई। इसके बाद जब रेनू घर आई तो उसने देव को समझाने के लिए बुलाया। शायद देव का इरादा हत्या करने का था, इसीलिए वह अपने साथ हथियार लेकर आया था। जब बस स्टॉप पर उसने जान से मारने की धमकी दी। तो भी रेनू ने मना कर दिया। बहस बढ़ने पर देव ने रेनू को गोली मार दी और मौके से अनजान लड़के के साथ फरार हो गया।