फैक्ट एंड फिगर
05 जून से शहर में शुरू हुए ई-चालान
21 स्थानों पर लगाए जा चुके हैं सीसी कैमरे
05 चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू
बरेली(ब्यूरो)। ई-चालान से बचने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों ने नई-नई ट्रिक्स खोज निकाली हैं। जहां कुछ लोग नंबर मिटाकर बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने शॉर्टकट का सहारा लेना शुरू कर दिया है। लोग सीसी कैमरा लगे चौराहों से गुजरने के बजाय गली-मोहल्लों से होकर गुजरते नजर आ रहे हैं।
पांच चौराहों पर ई-चालान शुरू
शहर के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के सामने तिराहा, सौ फुटा रोड पूर्वी तिराहा, बीसलपुर चौराहा, डेलापीर चौराहा और कैंट में कारगिल चौक पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू हो गई है। प्रतिदिन औसतन 700 ई-चालान किए जा रहे हैं। ऐसे में ट्रैफिक रूल्स ब्रेक करने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है।
हटा दीं नंबर प्लेट्स
जब से शहर में ई-चालान की व्यवस्था शुरू हुई है, तब से एक दिन में औसतन 700 चालान किए जा रहे हैं। जो लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके वाहन की फोटो कैमरे में कैद हो जाती है और उनका चालान कर दिया जाता है। ऐसे में कुछ बाइक सवारों ने तो बाइकों से नंबर प्लेट ही हटा दी हैं ताकि ई-चालान से बचा जा सके।
बढ़ जाएंगे हादसे
ई-चालान से बचने के लिए गली-मोहल्लों से गुजरने की कवायद में हादसे बढऩे का खतरा पैदा हो गया है। क्योंकि गलियों में अक्सर बच्चे घरों के बाहर खेलते रहते हैं। पतली और संकरी गलियों में जब वाहन गुजरेंगे तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है। थर्सडे को दैनिक जागरा आई नेक्स्ट ने इसको लेकर रियलिटी चैक किया तो ऐसे दृश्य कई जगह नजर आए।
सीन-1
बीसलपुर चौराहा
बीसलपुर चौराहा पर सीसी कैमरे लगाकर ई-चालान शुरू हो चुके है। यहां ई-चालान से बचने के लिए सेटेलाइट आने वाले लोग पवन बिहार कॉलोनी से होकर गुजर रहे हैं, जबकि संजयनगर को जाने वाले लोग सुपर सिटी से डोहरा रोड होते हुए गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।
सीन-2
डेलापीर चौराहा
डेलापीर चौराहे पर ई-चालान शुरू होने के बाद यहां भी लोगों ने शॉर्टकट की तलाश कर ली है। हेलमेट न लगाने वाले बाइकसवार झूलेलाल द्वार होकर इज्जतनगर जा रहे हैं। गली-मोहल्ले से गुजरने वाले यातायात के नियमों का तो उल्लंघन कर ही रहे हैं। साथ ही राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं।
सीन-3
कारगिल चौक
कैंट में कारगिल चौक पर जब से ई-चालान की व्यवस्था शुरू हुई है, तब से लोगों ने ई-चालान से बचने के लिए कैंट बेकरी वाले रोड से गुजरना शुरू कर दिया है। वहीं सर्किट हाऊस की ओर से कैंट जाने वाले लोग बीएसएनएल तिराहे से ही रूट बदल लेते हैं ताकि ई-चालान से बचा जा सके।
वर्जन
शहर में पांच स्थानों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। जल्द ही शहर के सभी 21 स्थानों पर ई-चालान शुरू कर दिए जाएंगे। जो लोग शॉर्टकट का सहारा ले रहे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की रणनीति बनाई जाएगी।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक