सुभाषनगर पुलिया बंद होते ही खतरनाक रेलवे ट्रैक पर रास्ता बना रहे लोग

आरपीएफ का नहीं रहा डर, जंक्शन पर फर्राटा भरते वाहनों पर रहेगी चौकसी

BAREILLY:

सुभाषनगर पुलिया के बंद होने पर खतरनाक तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने वालों का दुस्साहस खाकी के सामने भी कमजोर नहीं पड़ रहा। फुटओवर ब्रिज व प्लेटफॉर्म पर फर्राटा भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी लोग रेलवे ट्रैक पर बाइक दौड़ा रहे। लोगों की यह जल्दबाजी कोई बड़ी दुर्घटना में न बदल जाए, इसके लिए आरपीएफ ने मौके पर नजर रखने को अपने जवान मुस्तैद रखने शुरू किए हैं, जिससे रेलवे परिसर में बाइक दौड़ाने वालों पर नजर रखी जा सके। लेकिन इसके बाद भी लोग सामने से आ रही ट्रेन के आगे से शॉर्टकट लेकर अपनी मंजिल तक पहुंचने की जल्दी में है।

घुमावदार रास्ते से बचने की जल्दी

एनईआर की ओर से सुभाषनगर पुलिया का चौड़ीकरण करने की कवायद वहां रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत से पहले मुश्किलों का सबब बनी हुई है। इससे सुभाषनगर से निकलने वाले कई लोग गलत तरीके से फुट ओवरब्रिज व रेलवे ट्रैक से होते हुए जा रहे। रेलवे ने सुभाषनगर पुलिया से जंक्शन की ओर जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया, तो भी यह तस्वीर नहीं बदल रही। पुलिया बंद होने से बदायूं रोड व मढ़ीनाथ का करीब फ्-ब् किमी का लंबा और जाम से भरे रूट के जरिए ही शहर में आने का रास्ता है। इससे बचने को ही लोग अपनी जान जोखिम में डाल नियमों की अनदेखी कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे।