बाल-बाल बचे एक दर्जन बच्चे, आसपास के लोगों ने बुझाई आग
नरियावल से इज्जतनगर लेकर जा रहा था बच्चे
BAREILLY: सिटी में स्कूली बच्चों की जान हमेशा मुसीबत में फंसी रहती है। बच्चे जिन वाहनों से स्कूल आते-जाते हैं, उनका भरोसा नहीं कि कब वह आग का गोला बन जाएं या फिर किसी अन्य हादसे का शिकार हो जाएं। फ्राइडे को भी एक पिकअप आग का गोला बनते बची। पिकअप में बैट्री में स्पार्किंग से आग लग गई। गनीमत रही कि पब्लिक ने आग बुझाकर बच्चों की जान बचा ली। यदि आग बढ़ जाती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
बैट्री में हुई स्पार्किंग
बिथरी चैनपुर स्थित नरियावल में पदारतपुर के पास फातिमा लियान पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल में इज्जतनगर की परतापुर रोड नंबर क् भीमनगर कालोनी के बच्चे पढ़ते हैं। फ्राइडे दोपहर ड्राइवर अबरार पिकअप से बच्चों को स्कूल से घर वापस लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह माधोबाड़ी के पास पहुंचा सामने पहुंचा कि तभी अचानक पिकअप में बैट्री स्पार्किंग से अाग लग गई।
सहम गए बच्चे
आग लगते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सभी बच्चे घबरा गए। भीड़-भाड़ वाला एरिया होने के चलते आसपास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। तुरंत बच्चों को बाहर निकालकर पानी और रेत डालकर आग बुझाई गई। सूचना पुलिस को भी दी गई। अबरार ने दूसरी गाड़ी से बच्चों को घर भेज दिया।
बयान बदलता रहा अबरार
पिकअप के ड्राइवर अबरार से जब मीडिया ने पूछा तो वह बार बार बयान बदल रहा था। उसने खुद को पिकअप का मालिक भी बताया। वह बच्चों का एड्रेस भी अलग-अलग बता रहा था। साथ ही पुलिस के पहुंचने से पहले उसने बच्चों को दूसरी गाड़ी में भिजवा दिया व खुद भी हट गया। एसएचओ मोहम्मद कासिम का कहना है कि उन्होंने काफी देर तक घटनास्थल का पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।