- मीरगंज में दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला
- पीडि़त ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार
MEERGANJ : रंगदारी न देने पर घर में घुसकर दबंगों ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त ने इसकी शिकायत थाने में कि, जहां सुनवाई न होने पर उसने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
दबंग वसूलते हैं हफ्ता
मीरगंज के मोहल्ला अफसरयान निवासी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि उसकी कपड़े की दुकान है। इलाके में चार दबंग किस्म के लोग भ्00 रुपए हफ्ता दुकानदारों से रंगदारी वसूलते हैं। आरिफ का आरोप वेडनसडे को वह दुकान पर जा रहा था। इसी बीच चारों दबंग उससे रंगदारी मांगने लगे। जिस पर दुकानदार ने रंगदारी देने से इंकार कर दिया और वापस घर चला गया। इसके कुछ देर बाद चारों आरोपी हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस गए। दुकानदार ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसमें से एक ने धारदार हथियार से उसके चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी नाक पर गंभीर चोट आ गई। पुलिस ने उसका स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल करा दिया, लेकिन उसकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।