- शिवरात्रि के मौके पर दर्शन के लिए बरेलिंयस रेडी

- पशुपतिनाथ दर्शन की सबसे अधिक बुकिंग्स

BAREILLY: शिवरात्रि के मौके पर शिवलिंग पूजन, दर्शन को विशेष फलदायक और शुभ माना जाता है। वहीं माघ मास में शिवलिंग पूजन की भी बहुत मान्यता है। बरेलियंस भी इस शुभ मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। शिवरात्रि के पावन अवसर पर सिटी के लोगों ने सभी प्रमुख ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने के लिए बैग पैक कर लिए हैं। सबसे ज्यादा लोगों ने पशुपतिनाथ की बुकिंग कराई है। वहीं कुछ ने अपने प्राइवेट व्हीकल्स से काशी विश्वनाथ जाने की प्लानिंग की है।

10% bookings बढ़ीं

इस पावन मौके को देखते हुए लोगों ने लास्ट ईयर एंड से ही ट्रैवल एजेंसियों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए थे। बरेलियंस ने देश के कई भागों में स्थापित शिवलिंग के दर्शन के लिए बुकिंग कराई है। ट्रैवल एजेंसियों की मानें तो यह बुकिंग्स पिछले साल के कंपैरिजन में 10 परसेंट अधिक है। वहीं शिव जी के आशीर्वाद से कहीं चूक न जाए इसलिए भक्त लास्ट टाइम में भी काशीविश्वनाथ ज्योतिर्लिग के टिकट बुक कराने के लिए ट्रैवल एजेंसियों के पास पहुंच रहे हैं।

पशुपतिनाथ धाम का ज्यादा क्रेज

इस बार ज्यादातर बरेलिंयस पशुपतिनाथ धाम के दर्शन को अधिक महत्व दे रहे हैं। बुकिंग्स के हिसाब से देखें तो पशुपतिनाथ, काशीविश्वनाथ, गोलागोकर्णनाथ, सोमनाथ और द्वारिका ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए लोग ज्यादा क्रेजी हैं। सिटी से काशीविश्वनाथ दर्शन को जाने वाले भक्त ट्रेन और प्राइवेट व्हीकल से जर्नी को प्रिफरेंस दे रहे हैं।

Packages काफी सस्ते

रिलीजियस प्लेस के दर्शन के लिए ट्रैवेल एजेंसियां अच्छा खासा सस्ता पैकेज मुहैया कराती हैं। भक्त कोई भी आप्शन चुनें, सभी पैकेजेस पर करीब क्भ् से ख्0 परसेंट तक डिस्काउंट मिलता है। करीब दस हजार के पैकेज में ही सभी सुविधाएं मिल जाती हैं।

साथ से मिलता है साहस

शिवलिंग दर्शन व पूजन के लिए जाने वाले भक्तों ने ज्यादातर ग्रुप बुकिंग कराई है। इसमें ख्0 से फ्भ् लोगों के डिफरेंट ग्रुप्स बने हुए हैं। वहीं कुछ लोग मान्यता के अनुरूप इंडिविजुअल ही दर्शन के लिए रेडी हैं। ग्रुप बुकिंग कराने वाले गौरव तिवारी कहते हैं कि ग्रुप बुकिंग कराने से पैसा कम लगता है। होने वाले खर्चे को सभी मिलकर बांट लेते हैं और एक साथ कई होते हैं जिससे किसी बात की प्रॉब्लम या टेंशन भी नहीं होती है।

ले रहे सजेशन

लास्ट ईयर केदारनाथ में हुई त्रासदी का डर लोगों के दिलों से अभी तक खत्म नहीं हुआ है। वहीं खुद ट्रैवल एजेंसियां भी भक्त को इस ओर जाने के लिए मना कर रहे हैं। पं। डॉ। संजय सिंह ने बताया कि केदारनाथ की भयंकर तबाही से डरे हुए लोग यात्रा की शुभ घड़ी पूछ रहे हैं। यहां तक कि बुकिंग कराने के बाद भी लोग यात्रा करने और न करने का सजेशन ले रहे हैं।

मान्यता और परंपरा

सिटी के कई लोग ऐसे हैं जो कुछ चुनिंदा शिवलिंग के दर्शन करने के लिए कई वर्षो से जाते रहे हैं। इसमें काशीविश्वनाथ और पशुपतिनाथ लिंग के दर्शन मेन हैं। ट्रैवल एजेंसियों ने बताया कि भक्तों की रिक्वेस्ट पर रिलीजियस ट्रैवल बुकिंग सीजन के साथ ही कर दी जाती है। यह भक्त अपने पेरेंट्स या फिर किसी मनोकामना को पूरा करने के उद्देश्य से हर साल दर्शन को जाते हैं। सिटी में ऐसे लोगों की संख्या करीब छह सौ से अधिक है।

शिवरात्रि पर जगमग होंगे शिवालय

शिवरात्रि पर सिटी के मंदिरों की पूरी व्यवस्था के लिए सैटरडे को श्री नाथ नगरी सेवा समिति ने मेयर डॉ। आईएस तोमर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नाथ नगरी के सभी शिवालयों के रास्तों की मरम्मत, मंदिरों की साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट और भारी वाहनों के रूट डायवर्जन के अरेंजमेंट की मांग की। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सचिन मेहरा, अक्षय सक्सेना व अन्य लोग मौजूद रहे।

इस शिवरात्रि के मौके पर सबसे अधिक ग्रुप बुकिंग पशुपतिनाथ ज्योर्तिलिंग के लिए की गई हैं। डिफरेंट एजेंसीज से करीब छह सौ लोग जाने के लिए रेडी हैं।

सुनील कुमार, ट्रैवल एजेंसी ओनर

काशीविश्वनाथ दर्शन के लिए जाने वालों लोग ज्यादातर ट्रेन रिजर्वेशन या प्राइवेट व्हीकल प्रिफर कर रहे हैं। इस ओर जाने वाले अब भी बुकिंग के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

अंजू गर्ग, ट्रैवल कंसल्टेंट

अपने पिता जी की मनोकामना के अनुसार हर शिवरात्रि पर पशुपतिनाथ दर्शन के लिए जाता हूं। यह पारिवारिक कल्चर को बनाए रखने के लिए जरूरी भी है।

पुनीत सक्सेना, भक्त

हर वर्ष पशुपतिनाथ ज्योर्तिलिंग दर्शन के लिए ग्रुप बुकिंग करते हैं। पिछले करीब ख्क् वर्षो से हम लोग जाते रहे हैं।

डीसी सक्सेना, भक्त