- बिथरी में 10 दिन पूर्व हुए शेर सिंह मर्डर केस में पुलिस ने हत्यारोपी कालीचरण को धर दबोचा।
<- बिथरी में क्0 दिन पूर्व हुए शेर सिंह मर्डर केस में पुलिस ने हत्यारोपी कालीचरण को धर दबोचा।
BAREILLY:
BAREILLY:
बीते दिनों बिथरी चैनपुर के गांव तैय्यतपुर में हुई बुजुर्ग शेर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मंडे को मुख्य आरोपी कालीचरण को नवदिया हरकिशन के पास गिरफ्तार कर लिया। कालीचरण नवदिया में अपने एक रिश्तेदार के घर पर छिपकर रह रहा था। वहीं, अभी भी नामजद तीन अभियुक्त कालीचरण का दामाद हरेंद्र पटेल, हरेंद्र के पिता शंकरलाल और रोहताश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। बिथरी थाना इंचार्ज के मुताबिक आरोपियों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह था मामला
पिछले दिनों बिथरी चैनपुर के गांव तैय्यतपुर में बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग शेर सिंह को 8 गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। एंबुलेंस में सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर से फरार हो गए। हत्यारोपी गांव के ही एक परिवार वाले थे, जिन पर शेर सिंह के ही बेटे संतोष की हत्या का मुकदमा चल रहा है। वहीं, बेटे की हत्या में मुख्य गवाह शेर सिंह थे। म् जून को शेर सिंह की गवाही कोर्ट में होनी थी।