IG ने की Firing
देखते ही देखते 4 बज गए। तभी तेज सायरन के साथ आईजी देवेंद्र चौहान सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ मौके पर पहुंचे। पहले तो उन्होंने एक तरफ से कांवडिय़ों को हटाया। तो दूसरी तरफ कॉलेज और उसके आसपास जमे दूसरे समुदाय को लोगों को हटाने लगे। तभी दूसरी तरफ से पथराव शुरू हो गया। माहौल तनावपूर्ण होता देख सिक्योरिटी फोर्सेज ने भी लाठी चार्ज कर दिया और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। आईजी ने भी कुछ राउंड हवाई फायर कर भीड़ को मौके से दूर हटाया। उसके बाद उन्होंने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के साथ आधे घंटे तक वार्ता की। उन्होंने लोगों को घरों से न निकलने की भी अपील की।
निशां बाकी थे
संडे को देर रात बदायूं रोड पर हुई आगजनी और शहर में लगे कफ्र्यू का असर मंडे को भी दिखा। बदायूं-पीलभीत रोड पर कहीं-कहीं लोग चहल कदमी करते दिखे लेकिन माहौल तनावपूर्ण होने का डर उनके चेहरों पर साफ झलक रहा था। कुछ आगे चलने पर संडे को जलाई गई दूकानें, लकड़ी के ढेर रात की भयानक घटना को बयां कर रही थी। कफ्र्यू घोषित होने की वजह से यहां भी पुलिस फोर्स तैनात थी और शहर पर नजर बनाए हुए थी। पल-पल की जानकारी वो बरेली में तैनात अपने साथी पुलिसकर्मी से ले रहे थे। गाडिय़ों की आवाजाही बिल्कुल न के बराबर होने से लोगों को पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा था। कुछ इक् का-दूक् का वाहन आते दिखे तो लोगों ने रोकने की कोशिश की लेकिन किसी अनहोनी की आशंका से वाहन चालक गाड़ी पर ब्रेक नहीं लगा रहे थे।
Live सिविल लाइंस
रुक-रुक कर कई इलाकों में माहौल तनावपूर्ण होने की सूचना मिल रही थी। वहीं सिटी के पोश इलाके सिविल लाइंस में सन्नाटा पसरा हुआ था। मेन रोड के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था। अय्यूब खां, चौकी चौराहा, रामपुर गार्डेन, जंक्शन रोड समेत अन्य स्थानों की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद थीं। शहर में कफ्र्यू लगे होने से ऑटो-टेम्पो भी नहीं चल रहे थे इसलिए जंक्शन की ओर कुछ पैसेंजर्स पैदल ही जाते दिखे। मौके की नजाकत को भांपते हुए पेट्रोल पंप भी बंद कर दिए गए थे। चौकी चौराहा, चौपुला और अय्यूब खां चौराहे पर बैरीकेडिंग कर दिया गया था। ताकि वाहनों को शहर के मेन एरिया में जाने से रोका जा सके। सड़क पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।