- 84वीं शहीद दिवस के मौके पर सोशल साइट्स पर भी लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
BAREILLY:
देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए हंसते हुए फांसी चूम लेने वाले शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को समूचे शहर ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस शहीद दिवस के मौके पर शहर में सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आर्गनाइज किए गए। दूसरी ओर सोशल साइट्स पर भी शहीदों के किस्सों को पोस्ट करते दिखे।
समितियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
क्रांतिकारी देशभक्त शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की शहादत दिवस पर उप्र। कौमी एकता एसोसिएशन ने 'हम होंगे कामयाब' गीत समेत देशभक्ति के नारे लगाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इंकलाबी मजूदर यूनियन, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से आम सभा का आयोजन किया गया। नवभारत जनकल्याण समिति ने सेमिनार का आयोजन किया।
दीप जलाकर किया नमन
शिवसेना ने शहीद दिवस के मौके पर नगर निगम से चौराहों, पार्को में शहीदों की प्रतिमा लगवाने अथवा चौराहों के नाम शहीदों के नाम पर रखने की मांग की। शिवसेना द्वारा क्रांतिकारी सेठ दामोदार पार्क में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आर्य युवा दल ने शहीदों समेत डॉ। राम मनोहर लोहिया को भी याद किया। बीसीबी में शहीद दिवस के मौके पर प्राचार्य डॉ। सोमेश यादव ने डॉ। लोहिया समेत राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह के शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण और सेमिनार का आयोजन कर श्रद्धांजलि अि1र्पत की।
सोशल साइट्स पर मची रही धूम
युवाओं के रग-रग में जोश भरने वाले शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर सोशल साइट्स क्रांतिकारी अंदाज में नजर आया। सुबह से ही स्मार्टफोन के मेसेज अलर्ट टोन फ्रेंड्स को शहीदों की याद दिलाने में जुट गए। तो दूसरी ओर उनसे शेयर करने का भी पुरजोर समर्थन किया गया था। फेसबुक पर लोगों ने वर्तमान समय में युवाओं में क्रांतिकारी विचार प्रकट करने की कोशिश चलती रही।