मिलती थी सहूलियत

अब तक शादी-विवाह या किसी और फंक्शन के लिए एक्स्ट्रा सिलेंडर की जरूरत होने पर कंज्यूमर गैस एजेंसी से संपर्क करना होता था। उसे साक्ष्य के तौर पर फंक्शन का कार्ड और प्रति सिलेण्डर के हिसाब से अलग-अलग कंज्यूमर की कूपन बुक भी देनी होती थी। इसके बाद कंज्यूमर को 404 रुपए पर सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलते थे। नई व्यवस्था के तहत आयोजक को अलग-अलग कंज्यूमर्स की कूपन बुक तो देनी होगी लेकिन सिलेंडर का बिना सब्सिडी वाला रेट भुगतान करना होगा।

बढ़ जाती है demand

इस साल सहालग 24 नवंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक चलनी है। हर साल सहालगों में सिलेण्डर की डिमांड बढ़ जाती है। इसके लिए एजेंसियां हर साल अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर लेती हैं। लेकिन इस साल इस तैयारी का कोई फायदा आम आदमी को नहीं मिलेगा। क्योंकि रियायती दरों पर मिलने वाले सिलेंडर की लिमिट पहले ही तय हो चुकी है।

मियाद तय, तो बढ़ी परेशानी

सब्सिडी वाले सिलेंडर्स मिलने की मियाद तय होने के बाद यह क्लीयर हो गया है कि 14 सितंबर से 31 मार्च के बीच कंज्यूमर्स को रियायती दरों पर सिर्फ 3 सिलेंडर दिए जाएंगे। एक्स्ट्रा सिलेंडर लेने पर कंज्यूमर्स को प्रति सिलेंडर 773 रुपए का भुगतान करना होगा।

बजट भी तो बिगड़ रहा है

शादी की तैयारियों में सबसे इंपॉर्टेंट होता है शादी का बजट। बजट की जोड़-तोड़ महीनों पहले से होने लगती है। ज्यादातर घरों में लोग शादी के बजट और तैयारियों को लेकर तनाव में रहते हैं। अब तक लोग सिर्फ सिलेंडर की सप्लाई को लेकर संशय में रहते थे। क्योंकि सिलेंडर हासिल करने के लिए उन्हें खाली सिलेंडर एजेन्सी को उपलब्ध करवाना पड़ता था। मगर अब तनाव का स्वरूप बदल गया है। खाली सिलेंडर के साथ पॉकेट पर अतिरिक्त भार उनकी शादी का बजट भी बिगाड़ेगा।

Catering rate भी प्रभावित

चौतरफा महंगाई के बीच केटरिंग के रेट भी उछाल मारने की तैयारी में है। सिलेंडर्स के रेट में चल रहे असमंजस का फायदा वेंडर से लगाकर एजेंसी ओनर उठा रहे हैं। एजेंसी से पहले जो सिलेंडर 404 रुपए में मिलता था, वही ब्लैक में 500 से 700 रुपए में उपलब्ध था। रेट में फेरबदल के फरमान के बाद एजेंसी में अभी भले सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी न हुई हो लेकिन वेंडर्स की मिलीभगत से मार्केट में ब्लैक सिलेंडर्स की कीमत 900 से 1100 रुपए तक पहुंच गई है। ऐसे में कैटरिंग के रेट भी बढऩा तय है। आने वाली सहालगों में सिलेण्डर पर सब्सिडी हटने से खाना मंहगा हो जाएगा।