- जसोली फाटक से किला होते हुए स्टेट बैंक कालोनी तक डाली जानी है ट्रंक सीवर लाइन
- चौधरी तालाब के पास खोदाई शुरू, जल निगम ने काम पूरा करने को 22 दिन का मांगा समय
बरेली : खुर्रम गौटिया रोड पर दस दिन ईसाइयों की पुलिया को बंद रखने के लिए जल निगम ने समय मांगा था। तीन महीने बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। अब अलखनाथ रोड पर काम करने के लिए 22 दिन ट्रैफिक डायवर्ट करने को समय मांगा है। यह काम वास्तव में कब पूरा होगा पता नहीं। फिलहाल अलखनाथ रोड वालों की मुश्किलें कुछ महीनों के लिए बढ़ने वाली हैं।
जल निगम ने 17 फरवरी को ट्रैफिक पुलिस को पत्र भेजकर सेटेलाइट तिराहे से ईसाइयों की पुलिया की ओर जाने वाले मार्ग को दस दिनों के लिए बंद रखने को कहा था। यह काम तीन महीने बीतने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है, हालांकि वहां से दो और तीन पहिया वाहन खुद ही बैरियर हटाकर निकलने लगे हैं। अब जल निगम ने जसोली फाटक से किला क्रा¨सग होकर अलखनाथ होते हुए गढ़ी पुलिस चौकी से स्टेट बैंक कालोनी तक ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू किया है। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से 22 दिन तक वाहनों को डायवर्ट करने को कहा है। जल निगम ने गढ़ी चौकी के पास से बैरियर लगाकर रास्ता बंद भी कर चौधरी तालाब के ठीक सामने सड़क खोदनी शुरू कर दी है। वहां से अलखनाथ रोड होते हुए खोदाई जसोली फाटक कर होगी। उस हिस्से में सड़क काफी चौड़ी नहीं है, जिससे वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने बताया कि सीवर लाइन डालने का काम तय समय में परा कराने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।