- सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- पुलिस यातायात निदेशालय आंकड़ों के मुताबिक तीन महीने में हुईं 1200 दुर्घटनाएं
BAREILLY: रोड एक्सीडेंट की आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए परिवहन आयुक्त के रविंद्र नायक ने सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा हैं। ये निर्देश उन्होंने लेटर के जरिए यूपी के समस्त डीएम, एसएसपी, कमिश्नर और आरटीओ को दिया। इस काम के लिए अपने-अपने शहर के पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप के इंचार्ज की भी मदद लेने की बात परिवहन आयुक्त ने कही है ताकि बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन ओनर्स को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी किसी भी कीमत पर न दिया जाए।
क्ख्00 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं
अधिकारियों को जो लेटर प्राप्त हुआ है, उसमें इस बात का जिक्र है कि पुलिस यातायात निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक क् जनवरी ख्0क्ब् से फ्क् मार्च ख्0क्ब् के बीच प्रदेश में बाइक से क्ख्00 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें भ्9ब् व्यक्तियों की मृत्यु और भ्फ्0 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। अगर इन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन किया होता तो इस तरह की घटनाएं नहीं हुई होती।
डीलर्स के साथ करें मीटिंग
परिवहन आयुक्त ने अपने शहर के समस्त पेट्रोल पंप डीलर्स को बुलाकर एक बैठक भी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे डीलर्स को बढ़ती हुई दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली धन-जन की हानि के बारे में बताया जा सके। बाइक और कार चालक को तब तक ऑयल की आपूर्ति न की जाए जब तक वे हेलमेट ना पहने और सीलबेल्ट बांध न रखी हो। रूल्स को फॉलो नहीं करने पर किसी भी कीमत पर ऑयल न दिया जाए।
-सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन आयुक्त के निर्देश प्राप्त हुए हैं। हम लोगों का यह प्रयास रहेगा कि नियमों का सख्ती से पालन कराएं।
संजय सिंह, आरटीओ, इंफोर्समेंट