आईएमए में सेरेब्रल पालिसी से पीडि़त बच्चों के लिए लगा फ्री चेकअप कैंप
<आईएमए में सेरेब्रल पालिसी से पीडि़त बच्चों के लिए लगा फ्री चेकअप कैंप
BAREILLY:
BAREILLY:
सेरेब्रल पालसी यानि बच्चों में जन्म से डिसेबिलिटी की बीमारी कोई अभिशाप नहीं। न ही यह कोई लाइलाज बीमारी है। हालांकि यह एक जीवनभर रहने वाली बीमारी है जिसका असर पीडि़त बच्चों के परिवार पर भी पड़ता है, लेकिन बावजूद इसके नई थेरेपी व सर्जरी की तकनीकों से इसका कारगर इलाज मौजूद है। संडे को आईएमए भवन में ऑर्गनाइज एक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में यह जानकारी दी गई। संवेदना व त्रिशला संस्था और आईएमए की ओर से यह कैंप सेरेब्रल पालिसी व चाइल्ड ऑर्थो डिजीज से पीडि़त बच्चों के लिए सुबह 8 बजे से ऑर्गनाइज किया गया था। जिसमें सेरेब्रल पालसी एक्सपर्ट डॉ। जेके जैन ने करीब क्ख्0 बच्चों का चेकअप किया।
नई तकनीक से इलाज कारगर
कैंप में आए बच्चों के परिजनों को डॉ जेके जैन ने बताया कि जन्म या जन्म के बाद बच्चे के दिमाग के कुछ भाग के डैमेज हो जाने से सेरेब्रल पालसी की समस्या आती है। पोलियो की बीमारी की तरह इसे मिटाया नहीं जा सकता। लेकिन आधुनिक तकनीक जैसे न्यूरो डेवलेपमेंटल थेरेपी, सेन्सरी इंटीग्रेशन व जापानी सर्जिकल तकनीक सिमलॉस इस बीमारी के खिलाफ बेहद कारगर साबित हुई हैं। डॉ। जैन ने परिजनों को बताया कि इस बीमारी से पीडि़त बच्चों के पूरी देखभाल करने व उन्हें जरूरी ट्रेनिंग देना ही कारगर इलाज का अहम हिस्सा है। इस मौके पर आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। रवि खन्ना, डॉ। अजय भारती व डॉ। अनीता भी मौजूद रहे।