-एसएसपी ने सभी सीओ व एसएचओ को आई नेक्स्ट की खबर के साथ भेजा लेटर

-जल्द थानों में लेडीज टॉयलेट बनवाने के लिए प्रपोजल भेजने का निर्देश

BAREILLY: थानों में सेप्रेट टॉयलेट व वॉशरूम ना होने से महिला कांस्टेबलों को होने वाली परेशानी अब जल्द ही दूर होगी। एसएसपी जे रविंद्र गौड ने सभी सीओ से अपने सर्किल के थानों में सेप्रेट लेडीज टॉयलेट बनाने के लिए प्रपोजल भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं इज्जतनगर थाने में महिला कक्ष में पुरुष पुलिसकर्मी मिलने पर थाना पुलिस से जवाब मांगा है। जल्द ही सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाद में बनेंगे वॉशरूम व आराम घर

आई नेक्स्ट ने मंडे को सिटी के थानों के हाल की खबर प्रमुखता से पब्लिश की थी। इसमें दिखाया था कि थानों में किस तरह की समस्याएं हैं। सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों को दिक्कत हो रही है, क्योंकि उनके लिए थानों में ना तो अलग से टायलेट, ना वॉशरूम और ना ही कोई आराम घर है। एसएसपी ने आई नेक्स्ट में छपी खबर की कॉपी लगाकर सभी सीओ व एसएचओ को लेटर भेजा है , ताकि वो अपने थानों का हाल जान सकें। पहले टॉयलेट बनाया जाएगा और उसके बाद वॉशरूम और आराम घर की भी व्यवस्था की जाएगी।

एसपी ट्रैफिक भी उतरे सड़कों पर

वहीं दूसरी ओर आई नेक्स्ट में ट्रैफिक सिस्टम की बुरी हालत की खबर छपने और ट्रैफिक पुलिस को फटकार लगने का असर दिखने लगा है। मंडे को एसपी ट्रैफिक खुद सड़कों पर अपने मातहतों का हाल जानने के लिए निकल पड़े। उन्होंने सैटेलाइट पर अपनी मौजूदगी में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान भी चलवाया। इस दौरान ब् ट्रक व 8 छोटे वाहनों का चालान काटा गया। शाम को एसपी ट्रैफिक व सीओ फ‌र्स्ट ने कुतुबखाना से कोतवाली तक अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों के साथ मीटिंग की।