- वेडनसडे को अधिकारियों की मौजूदगी में निकाला फ्लैग मार्च

- नोटिस जारी होने के बाद भी लोगों ने बिल जमा नहीं किए

BAREILLY: संवेदनशील एरिया में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले वेडनसडे को फ्लैग मार्च निकाला गया। कलेक्ट्रेट से निकले फ्लैग मार्च के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन के साथ पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट से फ्लैग मार्च निकलकर कोतवाली, बड़ा बाजार, आलमगिरी गंज, शहदाना, जगतपुर, कांकर टोला, कालीबाड़ी होते हुए कोतवाली पर खत्म हुई। एक अनुमान के मुताबिक संवेदनशील एरिया के कंज्यूमर्स पर विभाग का ख्0 करोड़ से भी अधिक का बिजली बिल बकाया है।

दर्ज होगी एफआईआर

बिजली विभाग द्वारा आईडेंटीफाई किए गए संवेदनशील एरिया आजमनगर, शाहबाद, बागब्रिगटान, बाकरगंज, गुलाबनगर, रेती, जोगीनवादा, कांकर टोला, कटरा चांद खां, एजाज नगर गौटिया के बिजली चारों पर सख्त कार्रवाई होगी.अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।

मेगा कैंप का आयोजन

बिजली बिल बकाएदारों की सुविधा के लिए बिजली विभाग मेगा कैंप का आयोजन थर्सडे को करेगा। यह कैंप सुभाषनगर बिजली घर, तिलक इंटर कॉलेज ग्रांउड, और मॉडल टाउन में आयोजित होगा।