यह सरासर गुंडागर्दी है। इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए, अगर समाचार पत्र के कार्यक्रम में इस तरह की घटनाएं होंगी तो नेता और जनता के बीच की दूरी कैसे घटेगी। मीडिया सभ्य समाज का आइना है और मीडिया पर हमला बहुत ही शर्मनाक है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

-भगवत सरन गंगवार, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

लोकतंत्र में हिंसा अभिशाप है, जो लोग लोकतंत्र में हिंसा का सहारा लेते हैं, वे लोकतंत्र के घोर विरोधी हैं और जनता का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं हैं। आई नेक्स्ट के कार्यक्रम में मीडिया पर हमले की मैं निंदा करता हूं और जनता से मेरी अपील है कि ऐसे लोगों को चुनाव में नकार दें।

-वीरपाल सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य

कार्यक्रम में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह के कार्यक्रम में मारपीट और तोडफ़ोड़ नहीं होनी चाहिए थी। घटना अंजाम देने वालों पर कार्रवाई हो। इस घटना की हर स्तर पर निंदा होनी चाहिए। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इस पर सबको ध्यान देने की जरूरत है।

-संतोष गंगवार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री

घटना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है। इसकी जितनी भत्र्सना की जाए, कम होगी। यह दूषित मानसिकता रखने वालों का ही काम हो सकता है। आदर्शहीन लोगों से ही इस तरह की घटनाओं की उम्मीद की जा सकती है। इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

-राजेश अग्रवाल, कैंट विधायक

घटना दु:खद है, जो नहीं होना चाहिए थी, क्योंकि कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजन गए थे। गलती किसी की भी हो, यह जांच का विषय है। घटना का गलत संदेश जाएगा।

-सुरेन्द्र पांडेय एडवोकेट, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

रीता ने खेद जताया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी के आचरण पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि उसके कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। इस प्रकरण की उन्होंने स्थानीय इकाई से रिपोर्ट भी मांगी है और कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती हैं। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर और विधान परिषद में कांग्रेस के नेता नसीब पठान ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के आचरण की निंदा की है।

सलीम की सदस्यता को रद कराने की अपील करेंगे

इस घटना की शब्दों में जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। प्रत्याशी अमजद एक एडवोकेट भी हैं। ऐसे में उन्हें कानून की जानकारी भी है और उन्हें इसके प्रति ज्यादा सजग होना चाहिए। बार एसोएिशन इस पूरी घटना पर अपना खेद व्यक्त करते हुए कड़ी शब्दों में निंदा करता है। यदि उनके खिलाफ एसोसिशन से कोई शिकायत करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बार काउंसिल ऑफ यूपी, इलाहाबाद को लिखकर उनकी सदस्यता को रद कराने की अपील करेंगे।

- अमर भारती, सेक्रेट्री बार एसोसिएशन, बरेली

प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। लगता है कि घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। एसएसपी को साजिश का अनावरण करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना का अनावरण कर जनता के सामने सच्चाई लाई जाएगी। तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

-देवेन्द्र सिंह चौहान, आईजी बरेली

पूरी घटना मेरे संज्ञान में है। ओपेन फोरम में इस तरह की घटना गंभीर है। विभिन्न धाराओं में अमजद सलीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गहराई से विवेचना की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच होगी। घटना में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

की जाएगी. 

-संजीव गुप्ता, एसएसपी, बरेली