-वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा योजना के तहत 63 बुजुर्गो को दिए जाएंगे कार्ड

-थर्सडे को एसपी सिटी करेंगे सीनियर सिटीजन के साथ मीटिंग

BAREILLY: सीनियर सिटीजन की सिक्योरिटी को लेकर पुलिस गंभीर होती जा रही है। अकेले रहने वाले बुजुर्गो की पहचान के लिए वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा योजना के तहत कार्ड तैयार हो गए हैं। थर्सडे शाम को एमबी इंटर कॉलेज में बुजुर्गो के साथ एसपी सिटी मीटिंग करेंगे और यही कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। वहीं थानों से भी सीनियर सिटीजन का डाटा कलेक्ट होना शुरू हो गया है। वहंीं बाल कल्याण अधिकारी की जगह एक एसआई की तैनाती सीनियर सिटीजन अधिकारी के रूप में की जाएगी। आई नेक्स्ट ने सीनियर सिटीजन की सिक्योरिटी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

संपर्क व्यक्ति का नाम और नंबर भी होगा

एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि सीनियर सिटीजन के लिए काम करने वाली संस्था के सहयोग से म्फ् कार्ड तैयार कर लिए गए हैं। इन कार्ड्स पर सीनियर सिटीजन का नाम, फोटो, एड्रेस, फोन नंबर, ब्लड ग्रुप, संपर्क व्यक्ति का नाम और उसका नंबर भी लिखा होगा। सभी कार्ड्स साइन कर एनजीओ को वितरित करने के लिए दे दिए गए हैं। एनजीओ के अध्यक्ष महेंद्र सक्सेना ने आई नेक्स्ट की पहल को सराहा है।