- जल्द ही सेना भर्ती का रिजल्ट किऑस्क मशीन पर डिक्लेयर किया जाएगा
- सेना की इंजीनियरिंग टीम को सौंपी गई मशीन लगाने की जिम्मेदारी
BAREILLY: सेना भर्ती का रिजल्ट देखने के लिए अब अभ्यर्थियों को लंबी दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस में जल्द ही किऑस्क मशीन पर रिजल्ट डिक्लेयर करने की कवायद शुरू की जा चुकी है। अभ्यर्थी जैसे ही किऑस्क मशीन पर रोल नंबर डालेंगे, तुरंत पास या फेल होने की जानकारी उन्हें मिल जाएगी। इसके साथ ही किऑस्क पर सेना भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी भी मिलेंगी। गौरतलब है कि भारतीय सेना मुख्यालय की ओर से ट्रांसपेरेंसी के उद्देश्य से सभी रिक्रूटमेंट ऑफिसेज में किऑस्क मशीन लगाने का फैसला लिया है।
अक्टूबर तक लग जाएगी मशीन
रिक्रूटमेंट ऑफिसेज में किऑस्क मशीन लगाने के लिए सेना की इंजीनियरिंग टीम जुट गई है। इसके लिए ऑफिसेज के मेन गेट पर सूचना प्रणाली कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। इसी रूम में अक्टूबर तक किऑस्क मशीन लगाई जाएगी। रिजल्ट को डायरेक्ट सेना भर्ती मुख्यालय से अपलोड किया जाएगा। इसमें रोल नंबर डालने के साथ ही अभ्यर्थी को पास फेल के साथ ही किस परीक्षा में फेल हुए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। गौरतलब है कि पहले रीजनल ऑफिस के गेट पर केवल पास होने वाले अभ्यर्थी के रोल नंबर चस्पा होते थे।
क्क्0 सेंटर्स पर लगेगी मशीन
किऑस्क मशीन सेना के बरेली, बेलगांव, विशाखापट्टनम, दानापुर, मुजफ्फरपुर, ग्वालियर, मोव, कटिहार, रांची, जबलपुर, रायपुर, जालंधर अमृतसर, फिरोजपुर, लुधियाना, पटियाला, जम्मू, श्रीनगर, कोलकाता, कटक, संबलपुर, गंजान, कंचापारा, जलपाइगुड़ी, ब्रहमपुर, पूना, मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद, जमनानगर, लखनऊ, वाराणसी और दिल्ली कैंट समेत देश भर के क्क्0 सेंटर्स पर लगाई जाएगी।
- आर्मी हेडक्वार्टर की ओर से रिजल्ट में ट्रांसपेरेंसी के उद्देश्य से रिक्रूटमेंट ऑफिसेज में किऑस्क मशीन लगाई जाएंगी।
-कर्नल राजीव दीक्षित, डायरेक्टर, एआरओ