BAREILLY:

एक-दो दिन में टीम शुरू करेगी जांच

नम आंखों से तीनों शहीदों को किया आखिरी नमन

- श्रद्धांजलि समारोह में आर्मी, त्रिशूल एयरबेस, प्रशासन और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

सेना के ख्ब्म् आर्मी एविएशन बेस में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए चीता हेलीकॉप्टर हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जांच का जिम्मा सेना की स्पेशल टेक्निकल टीम करेगी। हादसे की फ‌र्स्ट रिपोर्ट सेना मुख्यालय, दिल्ली को भेज दी गई है। जिसके लिए सेना मुख्यालय ने स्पेशल टेक्निकल टीम की जांच के लिए अफसरों की तलाश भी शुरू कर दी है। एक-दो दिन में टीम जांच शुरू कर देगी।

नम रहीं आंखें

इससे पहले आर्मी मिलिट्री हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि समारोह के दौरान जांबाज शहीदों को नम आंखों से सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी गई। इस मौके पर सेना की मातमी धुन पर मौजूद आर्मी ऑफिसर्स, जवान, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की आंखें नम हो उठीं। सुबह म्.फ्7 पर हॉस्पिटल की मोर्चरी से शहीद मेजर अभिजय थापा, मेजर विकास बरयानी और कैप्टन अविनाश सोमवंशी के शव लाए गए। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार, कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी, डीआइजी आरकेएस राठौर, यूबी एरिया के जनरल कमांडिग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल आरएन नायर, जाट रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिल शर्मा, त्रिशूल एयरबेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर जितेंद्र मिश्रा, डीएम संजय कुमार, एसएसपी जे.रविंद्र गौड़, एडम कमांडेंट कर्नल राजेश त्यागी, सिटी विधायक अरुण कुमार, त्रिशूल एयरबेस के गु्रप कैप्टन आर मुत्थु वेल ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

लैंडिंग के समय हुआ हादसा

हादसे के बारे में उत्तर भारत मुख्यालय (यूबी एरिया) के जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल आरएन नायर ने बताया कि जांच टीम गठित कर दी गई है। वहीं उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर ने समय से उड़ान भरी थी। उड़ते समय तकनीकी दिक्कत आ गई थी। इसी वजह से लैडिंग के दौरान आग लगी।

परिवार को सौंपे गए शव

वेडनसडे सुबह दुर्घटना में जांबाजों के शहीद होने की जानकारी मिलते ही परिजन प्लेन से देर शाम तक यहां पहुंच गए थे। थर्सडे सुबह श्रद्धांजलि समारोह के बाद शहीदों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।