किया था सीज

बीती  7 दिसंबर को सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर राजेश ने चेकिंग के दौरान चौपुला के पास से एक ट्रक को पकड़ा था। ट्रक का नंबर यूपी 21 एएन 2083 था। ट्रक को ड्राइवर शकील चला रहा था। वह संबल इंदूखेडा का रहने वाला है। ट्रक में 8 लाख रुपए की सरिया लोड थी जिसकी डिलीवरी सीतापुर की जानी थी। चेकिंग के दौरान ट्रक में लदे सरिया के पेपर्स सही न पाए जाने के कारण उसे ट्रक सहित जब्त कर कैंट के बीआई बाजार स्थित असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर ऑफिस में लेकर आ गए।

दो अन्य ट्रक हुए थे रात में रिलीज

सोर्सेज के मुताबिक ट्यूजडे के दिन में ट्रक गोदाम में ही खड़ा था। रात में गेट पर चौकीदार हेमराज की ड्यूटी थी। हेमराज ने बताया कि रात में उसके सामने से ट्रक बाहर नहीं गया। सिर्फ दो अन्य ट्रक जो पहले से कब्जे में थे। उन्हें रिलीज किया गया था। चौकीदार के अनुसार ये ट्रक उन्हीं दोनों ट्रकों के बीच में निकल गया। दरअसल परिसर से बाहर निकलने वाले ट्रक की गेट पर कोई इंट्री नहीं होती है। जो भी ट्रक पकड़े जाते है उनमे लदे माल का 40 परसेंट बतौर जुर्माना वसूल करके उन्हें छोड़ दिया जाता है।

कर्मचारियों पर भी सवाल

पहली नजर में भले ही इस मामले में विभागीय लापरवाही नजर आ रही हो मगर सोर्सेज के अकॉर्डिंग ट्रक गायब होने में विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। ट्रक गायब होने के बाद भले विभाग में इस मामले पर कोई खुलकर न बोल रहा हो, मगर घटना पर सवाल उठने लगे हैं। ट्रक को जब्त करने के बाद उसकी चाबी तक अधिकारियों ने अपने कब्जे में नहीं ली थी। चौकीदार की गेट पर ड्यूटी होने के बावजूद पूरा का पूरा ट्रक गायब होना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है।