चेकिंग में सिर्फ 39 में से सिर्फ 13 पुलिसकर्मी ही मिले ड्यूटी पर

मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद कोर्ट परिसर में हुई वारदातों के बाद चेकिंग

BAREILLY: मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद की कोर्ट परिसर में मर्डर की वारदातों के बाद बरेली समेत प्रदेश की सभी कोर्ट की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बरेली कोर्ट परिसर में भी मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में यहां की सिक्योरिटी आसान नहीं है। कोर्ट परिसर में पुलिस लाइन से तो ड्यूटी लगती है लेकिन आधे से भी कम पुलिसकर्मी डयूटी में पहुंचते हैं। ट्यूजडे को एसएसपी ने फोर्स के साथ कोर्ट परिसर में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान सिर्फ फ्0 परसेंट ही पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मिले। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि तो ऐसे होती है कोर्ट की सिक्योि1रटी।

शातिर अपराधियों की तैयार होगी लिस्ट

यूपी के दो कोर्ट परिसर में मर्डर की वारदात के बाद मंडे पुलिस हेडक्वार्टर से सभी जिलों को अपने डिस्ट्रिक्ट की कोर्ट परिसर में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। ट्यूजडे दोपहर दो बजे एसएसपी धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, एसपी क्राइम डॉक्टर एसपी सिंह, एसपी रूरल बृजेश श्रीवास्तव, सीओ एलआईयू नागेंद्र चतुर्वेदी, सीओ फ‌र्स्ट अरुण कुमार व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर में चेकिंग के लिए पहुंचे। एसएसपी ने सबसे पहले सिक्योरिटी प्रभारी से ड्यूटी चार्ट मांगा तो पाया कि मानकों के तहत ब् एसआई, ब् एचसीपी, ब् लेडी कांस्टेबल और ख्7 कांस्टेबल मिलाकर फ्9 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगनी चाहिए लेकिन सिर्फ क्फ् पुलिसकर्मी की ड्यूटी में तैनात थे। आगे से शातिर अपराधियों की सूची तैयार की जाएगी और उन्हें पेशी के दौरान अलग से सिक्योरिटी दी जाएगी। उन्हें हथकड़ी लगाने के लिए कोर्ट से परमीशन भी ली जाएगी।

कई छोटे-छोटे गेट से भी एंट्री

जब एसएसपी कोर्ट परिसर की हवालात में पहुंचे तो शिकायत मिली की पुलिसकर्मी बंदियों की पेशी के दौरान उनके परिवार वालों से मिलने देते हैं। उन्हें सामान भी दिला देते हैं। इसी के चलते कई बार मारपीट भी होती है। उसके बाद एसएसपी ने पूरे कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। उनके साथ कोर्ट के जज भी मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट की ओर से आने वाले गेट के साथ-साथ कई छोटे गेट भी मिले। जज की एंट्री गेट को सिर्फ गाडि़यों के लिए ओपन किया जाएगा। इसके छोटे गेट को वकीलों के लिए ओपन किया जाएगा। इसके अलावा 7 गेट में से सिर्फ फ् गेट ही ओपन किए जाएंगे, जिनमें डीएफएमडी भी लगाए जाएंगे।

कोर्ट परिसर में हो रही वारदातों के बाद बरेली कोर्ट परिसर की सिक्योरिटी का निरीक्षण किया गया। सिक्योरिटी प्लान तैयार कर फोर्स का रिइंफोर्समेंट किया जाएगा।

धर्मवीर सिंह, एसएसपी बरेली