डीएम व एसएसपी ने की एयरफोर्स अधिकारियों के साथ मीटिंग
BAREILLY: सिटी की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। यही वजह है कि अब जमीन के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी रखने की प्लानिंग की गई है। सैटरडे को डीएम व एसएसपी ने इस संबंध में एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। हालांकि कोई भी अधिकारी इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं है और इसे सिर्फ शिष्टाचार मीटिंग ही बता रहे हैं।
छिटपुट घटनाओं के बाद बढ़ी चिंता
सोर्सेस के अनुसार सिटी में खुराफाती कभी भी माहौल बिगाड़ सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग एरिया में छिटपुट घटनाएं भी सामने आयी हैं। खुराफातियों पर नजर रखने के लिए सभी थाना पुलिस को ज्यादा से ज्यादा अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और अधिक से अधिक लोगों को पाबंद किया जा रहा है। लेकिन पुलिस-प्रशासन सावन व रमजान एक साथ होने के चलते आसमानी निगाह भी रखना चाहता है। इसी के चलते सैटरडे को डीएम-एसएसपी ने एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में कई प्वाइंट पर डिटेल में चर्चा की गई और एयरफोर्स ने इसमें हेल्प देने का भरोसा भी दिया।
किसी भी हाल में नहीं बजने दिया जाएगा डीजे
वहीं सैटरडे को एडीएम ई व एसपी आरए ने भमौरा, फरीदपुर, व मीरगंज के कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। एडीएम ने सख्त सभी थाना प्रमुख को निर्देश दिए हैं कि डीजे किसी भी हाल में नहीं बजने दिया जाएगा। डीजे को भमौरा में ही जब्त कर लिया जाएगा। सभी डीजे वालों को भी नोटिस दिया गया है कि वो कांवड़ के दिए डीजे ना दें नहीं तो उन्हें प्राब्लम हो सकती है। रुरल एरिया में ज्यादा सतर्कता बरत