-- 22 हजार से ज्यादा जवानों के हाथों रहेगी सिक्योरिटी
-- वहीं 45 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्सेस की डिमांड की गई
BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन में कोई भी पंगा ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी। पुलिस डिपार्टमेंट ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। ख्ख् हजार पुलिस व होमगार्डो के साथ-साथ ब्भ् कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की डिमांड की जा रही है। यही नहीं पहले से मौजूद पीएसी व पंजाब पुलिस की दो कंपनियों से पोलिंग सेंटर्स पर रूट मार्च कराना स्टार्ट कर दिया गया है।
पिछले चुनाव में सिर्फ क्9 कंपनियां
बरेली दंगों की वजह से हाई सेंसटिव सिटी में शामिल हो गया है। यही वजह है कि हर फेस्टिवल में सिक्योरिटी के तौर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात करनी पड़ती है। इलेक्शन के महापर्व के लिए भी भारी संख्या में फोर्स तैनात की डिमांड की गई है। पिछले लोक सभा चुनाव में डिस्ट्रिक्ट में अर्द्धसैनिक बल की क्9 कंपनियां ही तैनात की गई थीं।
ठहरने के स्थान पर दिया जाएगा डयूटी चार्ट
इस बार लोकसभा चुनाव में ख्ख् हजार सिविल पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। इनमें पुलिस के जवानों के साथ-साथ होमगार्ड भी शामिल होंगे। इनकी पोलिंग सेंटर पर डयूटी लगाने के साथ-साथ ट्रैफिक कंट्रोल में भी डयूटी लगाई जाएगी। इनके ठहरने व खाने के इंतजाम के लिए एसएसपी ने अभी से इलेक्शन नोडल आफिसर डॉ एसपी सिंह को निर्देश दे दिए हैं। एसपी ने इन स्थानों का चिन्हीकरण भी शुरू कर दिया है। एसएसपी ने निर्देश दिया है कि जिन स्थानों पर इन जवानों के ठहरने का इंतजाम किया जाएगा। वहीं पर उन्हें डयूटी चार्ट, कार्ड व चुनाव में मिलने वाली राशि भी प्रोवाइड कराई जाएगी।
शुरू हो गई कार्रवाई
हालांकि अभी बरेली डिस्ट्रिक्ट के लिए दो कंपनी फोर्स मिल गई है। इसमें एक कंपनी पीएसी व एक कंपनी पंजाब पुलिस की है। फोर्स ने विधानसभा बाइज रूट मार्च करना भी स्टार्ट कर दिया है। थर्सडे को फोर्स ने नवाबगंज व फरीदपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पोलिंग सेंटर पर जाकर सिक्योरिटी का जायजा लिया। वहीं ट्रैफिक इंतजाम के लिए भी सामान की खरीददारी का काम शुरू कर दिया गया है।
कम्युनिकेशन प्लान
पोलिंग सेंटर की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार होना लगा है। सभी पोलिंग सेंटर के आसपास रहने वाले लोगों का पूरा डाटा चुनाव सेल में रखा जा रहा है। इसके तहत आसपास रहने वाले लोगों के नाम, एड्रेस, उनके मोबाइल नंबर जुटाए जा रहे हैं। उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है।