- जनरल कैटेगरी की सीटें फुल, एससी कैटेगरी की सीटें रिक्त
BAREILLY: आरयू के मल्टीपरपज हॉल में कंडक्ट हो रही एमएससी की काउंसलिंग में सैटरडे को बॉटनी व प्लांट साइंस की करीब क्भ्0 सीटें फुल हो गई। इस कोर्स में क्म्क् सीटें हैं। एससी कैटेगरी की करीब एक दर्जन सीटें ही रिक्त रह गई हैं, जबकि जनरल की सभी सीटें फुल हो गई हैं। सैटरडे को क् से ख्भ्0 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग में बुलाया गया था। ख्0 जुलाई को जुलॉजी व एनिमल साइंस कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी। इसमें क् से ख्7भ् रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसके अलावा पीएच, एफएफ व एफ कैटेगरी के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।
आज एमफार्मा की काउंसलिंग
आरयू के एमफार्मा में एडमिशन के लिए फर्स्ट बैच की काउंसलिंग संडे को कंडक्ट की जाएगी। क्भ्-क्भ् सीटों के लिए दो कोर्सेज की काउंसलिंग कंडक्ट की जाएगी। आरयू के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में सुबह 9:फ्0 बजे से काउंसलिंग होगी। पहले उन स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा जो जिपैट में अपीयर हुए हैं। उसके बाद बीच हुई सीटों को सामान्य रूप से फिल कर दिया जाएगा।
एलएलबी की काउंसलिंग ख्8 जुलाई से
वहीं आरयू ने एलएलबी में एडमिशन के लिए भी काउंसलिंग की डेट डिक्लेयर कर दी है। ख्8 जुलाई से मल्टीपरपज हॉल में सुबह क्0:फ्0 बजे से काउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी, जो फ्क् जुलाई तक चलेगी। पहले दिन रैंक ख्00 तक के स्टूडेंट्स को कॉल किया गया है। ख्9 जुलाई को ख्0क् से ब्00 रैंक तक, फ्0 जुलाई को ब्0क् से म्00 रैंक तक और फ्क् जुलाई को म्0क्-800 रैंक तक के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कंडक्ट की जाएगी।