बरेली : बरेली कॉलेज में नकल रोकने को लाकर बुधवार को फिर हंगामा हुआ। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने के बाद सघन चे¨कग अभियान चलाया। कमरा नंबर 25 में एक छात्र की तलाशी ली तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची चीफ प्रॉक्टर ने मामला शांत कराया। दूसरी ओर परीक्षा में ड्यूटी के लिए कक्ष निरीक्षक कम पड़ गए। आनन-फानन में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों से ड्यूटी करवाई गई।
किसी तरह कराया मामला शांत
वेडनसडे को एलएलबी (पांच वर्षीय) में इतिहास-2, कंपनी लॉ, वैकल्पिक प्रश्न पत्र और एलएलबी (तीन वर्षीय) में लेबर लॉ-2 विषय की परीक्षा हुई। एक दिन पहले शौचालय से भारी नकल सामग्री मिलने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड बुधवार को भी चौकन्ना दिखा। बोर्ड के सदस्यों ने कमरा नंबर 25 में चे¨कग शुरू की। एक छात्र गलत ढंग से बैठा था। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने तलाशी ली तो भड़क गया। तलाश का विरोध कर हंगामा कर दिया। बाद में चीफ प्रॉक्टर डॉ। वंदना शर्मा ने मामला शांत कराया।
ड्यूटी पर नहीं पहुंचे कई गुरुजी
एलएलबी परीक्षा के दौरान कई ऐसे शिक्षक हैं जो ड्यूटी नहीं करने आ रहे। बुधवार को परीक्षा शुरू होते ही कक्ष निरीक्षकों की कमी पड़ गई। एक कर्मचारी ने यह जानकारी प्राचार्य को दी। कई शिक्षकों ने आपत्ति जताई कि विधि विभाग के कई शिक्षक परीक्षा ड्यूटी नहीं करने आते हैं। जानकारी प्राचार्य डॉ। अनुराग मोहन और चीफ प्रॉक्टर डॉ। वंदना शर्मा को हुई। जैसे-तैसे लाइब्रेरी व अन्य कार्यालय से कर्मचारी बुलाकर परीक्षा करवाई गई।