रामपुर से आया फोन, सर्विलांस टीम कर रही जांच
BAREILLY: बरेली में तैनात एक एसडीएम को फोन पर धमकी मिली है। एसडीएम ने मामले की शिकायत सीधे क्राइम ब्रांच से की है। क्राइम ब्रांच धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है। शुरुआती जांच में आया कि फोन करने वाले ने किसी दूसरे शख्स का मोबाइल यूज कर धमकी दी है।
दो दिन पहले आया फोन
सोर्सेस के अनुसार दो दिन पहले सिटी में ही तैनात एक एसडीएम को मोबाइल पर देख लेने की धमकी आई। एसडीएम ने इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज कराई लेकिन मामले में जांच के लिए एसपी क्राइम से शिकायत की। एसपी क्राइम ने सर्विलांस को मोबाइल नंबर ट्रेस करने के निर्देश दिए। सर्विलांस की जांच में आया कि फोन रामपुर से किया गया है। पुलिस ने जब आईडी ट्रेस कर मोबाइल नंबर धारक से पूछा तो पता चला कि किसी दूसरे शख्स ने उसका मोबाइल यूज कर धमकी दी है। पुलिस उस शख्स का पता लगा रही है।
एसडीएम को फोन पर धमकी मिली है। सर्विलांस की हेल्प से धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है।
डॉ एसपी सिंह, एसपी क्राइम