बोर्ड एग्जाम फार्म में हुई गलतियों को सही करने के लिए स्कूल कर रहे है करेक्शन शीट का इंतजार
BAREILLY:
बोर्ड एग्जाम सिर पर हैं और स्टूडेंट्स को एग्जाम फॉर्म में नाम, सब्जेक्ट्स के करेक्शन के लिए परेशान हैं। उनकी टेंशन इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि बोर्ड ने स्कूलों को करेक्शन शीट मुहैया नहीं करायी है। ऐसे में उन्हें इस बात का भय सता रहा है कि कहीं क रेक्शन न होने से उन्हें किन्हीं दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
ऑनलाइन बोर्ड फार्म फिलिंग से कंफ्यूजन
दरअसल, कक्षा क्0 व क्ख् के बोर्ड फार्म ऑनलाइन भरे गए, जिसकी वजह से स्कूलों को कंफ्यूजन है कि कहीं उन्हें इस बार गलतियां सुधारने का मौका न मिले। हर साल प्रेक्टिकल एग्जाम की सूचना के साथ ही स्कूलों को करेक्शन शीट भी मिल जाया करती थी, लेकिन इस बार ये शीट प्राप्त नहीं हुई। ऐसे में स्कूलों का कंफ्यूजन बढ़ गया है।
हर स्कूल में है करेक्शन के केसेस
शहर समेत पूरी डिस्ट्रक्ट के स्कूलों में बोर्ड एग्जाम का फार्म फिलिंग में हुई गलतियों वाले केसेस है। लगभग हर स्कूल में ऐसे पांच से दस केसेस निकल रहे है। कइयों ने ऑन लाइन फार्म भरने का अनुभव न होने के चलते नाम की स्पेलिंग, सब्जेक्ट का कोड, स्टूडेंट का डेट आफ बर्थ गलत लिख दिया। शहर के इस्लामियां गर्ल्स इंटर कालेज, बिशप मंडल इंटर कालेज साहित दूसरी तहसीलों के स्कूल कन्नौजिया इंटर कालेज-खरसैनी, प्रताप इंटर कालेज-शाही, हाजी बेग इंटर कालेज-शीशगढ़ आदि के प्रिसिंपलों ने भी करेक्शन शीट न मिलने पर चिंता जतायी है।
अगले हफ्ते तक स्कूल पहुंचेगी करेक्शन शीट
इस बारे में बोर्ड आफिस की ओर से सूचना दी गई है कि इन करेक्शन शीट को छपने में वक्त लग रहा है। संभवत: ये करेक्शन शीट अगले हफ्ते तक छप कर आ जाएगी। इसके बाद इसे डीआईओएस कार्यालय को भेज दिया जाएगा। जहां से स्कूल शीट को कलेक्ट कर सकते है।
हर साल क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से करेक्शन शीट मिल जाती है। एग्जाम आने वाले है और अब तक इसके संबंध में कोई सूचना नही मिल सकी है। इसलिए बड़ी दिक्कत हो रही है।
- चमन जहां, प्रिंसिपल, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज