स्कूल मैनेजमेंट ही बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से वापस घर भेजेगा

एडीएम सिटी ने 15 दिन में स्कूली वाहनों का पूरा खाका तैयार करने के दिए निर्देश

एक माह के अंदर खुद खरीदें वाहन या फिर कांट्रेक्ट पर लगाएं व्हीकल

BAREILLY: बच्चों की सिक्योरिटी व सेफ्टी का जिम्मा स्कूल प्रशासन का है। इसलिए स्कूल प्रशासन ही उनके लिए व्हीकल का इंतजाम करेंगे। स्कूल प्रशासन ही बच्चे को घर से स्कूल लाने और स्कूल से घर सही सलामत पहुंचाएगा। इसमें कोई भी बहाना नहीं चलेगा। एडीएम सिटी ने सभी स्कूलों को बच्चों की सेफ्टी को लेकर सख्त आदेश जारी किया है। एडीएम सिटी ने क्भ् दिन में स्कूलों को अपने यहां की व्हीकल व ड्राइवरों का खाका देने और एक महीने में वाहनों का इंतजाम करने का टाइम दिया है। वाहनों की हड़ताल का प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वहीं बच्चों की पढ़ाई के साथ स्कूली वाहन आनर्स की मनमानी थर्सडे को भी जारी रही और बच्चों को घर से स्कूल के लिए लेने नहीं पहुंचे।

नहीं चलेंगे एलपीजी किट वाले वाहन

थर्सडे को कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी की अध्यक्षता में, पेरेंट्स, स्कूल मैनेजमेंट और आरटीओ विभाग की मीटिंग हुई। मीटिंग में स्कूल मैनेजमेंट और पैरेंट्स ने अपनी-अपनी प्राब्लम रखीं। सभी की प्राब्लम सुनने के बाद एडीएम सिटी ने स्कूल मैनेजमेंट को सख्त निर्देश दिए कि वो क्भ् दिन में अपने स्कूल के बच्चों और उनके घर पहुंचने के बारे में पूरा खाका तैयार करके दें। इसके तहत उनके स्कूल में कितने वाहन चल रहे हैं, वाहन में ड्राइवर कौन है, ड्राइवर का वैरीफिकेशन हुआ है या नहीं, वाहन में एलपीजी किट तो नहीं लगी है और वाहन पूरी तरह से फिट है या नहीं। इसके अलावा कितने बच्चे बाहरी वाहनों से जाते हैं इसका भी पूरा डाटा देना होगा।

लाइन में ही खड़े हों स्कूल के बाहर व्हीकल

मीटिंग में एडीएम सिटी ने स्कूलों को एक माह के अंदर स्कूली वाहनों का इंतजाम कर लेने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए चाहें वो अपने वाहन खरीद लें या फिर वाहनों को कांट्रेक्ट पर लगा लें। बच्चों को घर से स्कूल लाने और स्कूल से वापस घर भेजने की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। यही नहीं उन्हें स्कूल के बाहर छुट्टी के वक्त गार्ड लगाने होंगे। गार्ड का काम वाहनों को लाइन में लगाकर बच्चों को आराम से बैठवाना होगा जिससे भगदड़ न मचे और बच्चे को कोई नुकसान ना हो। मीटिंग में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भी सामने आयी जिसमें कुछ स्कूलों ने सीसीटीवी लगाने की बात कही। एडीएम सिटी ने कहा जिन्होंने सीसीटीवी नहीं लगाए हैं वो भी जल्द से जल्द लगा लें।

आठ सीटर से अधिक के वाहन को नहीं मिलेगा परमिट

वही मीटिंग में एआरटीओ ने कहा कि सीएनजी को छोड़कर एलपीजी वाहनों का इस्तेमाल बच्चों को कैरी करने में नहीं किया जाएगा। सभी वाहनों का रंग पीला होगा। वहीं 8 सीटर से कम स्कूली वाहन आरटीओ परमिट नहीं जारी करेगा। वाहनों के शीशे पर पर्दे का इस्तेमाल नहीं होगा। स्कूल मैनेजमेंट को लिखकर देना होगा कि यह वाहन उनके स्कूल जुड़ा है, जिसके आधार पर आरटीओ विभाग वाहनों को परमिट जारी करेगा, क्योंकि कई वाहन ओनर्स प्राइवेट परमिट लेकर उसे कॉमर्शियल यूज करते आ रहे हैं। सभी वाहन ओनर्स के साथ ट्यूजडे को एक बैठक करेंगे, ताकि उन्हें मानक को पूरा करने की हिदायत दी जा सके। पेरेंट्स फोरम के कन्वीनर मोहम्मद खालिद जीलानी ने स्ट्राइक कर रहे स्कूली वाहन ओनर्स को स्ट्राइक के दौरान का पैसा न देने की अपील पेरेंट्स से की है।

ट्रैफिक पुलिस की भी कारर्वाई जारी

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान म्0 स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें फ्भ् टेम्पो और ऑटो, 8 वैन, 8 बस और क्8 अन्य वाहन शामिल है। पकड़े के गए वाहनों से ब्ख्00 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।