- बिना मीटिंग ही कर दी स्कूली वाहनों के किराए में बढ़ोतरी

- 100 से 200 रुपए वसूल रहे अधिक किराया

- पैरेंट्स फोरम मिलेगा एडीएम सिटी से

BAREILLY: प्राइवेट स्कूली वाहनों पर डिपेंड पेरेंट्स को अब जेब और भी अधिक ढीली करनी होगी, क्योंकि स्कूली वाहन ओनर्स ने एक बार फिर किराए में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं वृद्धि को लेकर स्कूली वाहन चालकों ने किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है। वाहन ओनर किराए में एकाएक बढ़ोतरी कर पेरेंट्स से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। इस बात से परेशान पेरेंट्स अधिकारियों व स्कूली मैनेजमेंट से कंप्लेंट्स करते फिर रहे हैं, मगर उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। यह पहला मौका नहीं है जब स्कूली वाहनों ने अपने किराए बढ़ाए हैं। इस साल अभी तक चार बार किराए में बढ़ोतरी हो चुकी है।

चुपके से बढ़ाया किराया

स्कूली वाहन ओनर ने किराए में क्00 से ख्00 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। स्कूली वैन जहां प्रति बच्चों को कैरी करने का किराया 700 से 800 रुपए ले रहे थे। अब प्रति बच्चे का किराया बढ़ाकर क्,000 रुपए कर दिया है। इसी तरह स्कूली ऑटो, टेम्पो और स्कूली बसों ने भी किराए में इजाफा कर दिया है। किराए वृद्धि को लेकर स्कूली वाहन ओनर्स ने न तो पैरेंट्स फोरम के साथ कोई मीटिंग की और न ही इस बात की सूचना स्कूली मैनेजमेंट को ि1दया है।

चार बार बढ़ा किराया

किराए में बार-बार हो रही बढ़ोतरी से पैरेंट्स की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। साल ख्0क्ब् में वाहन चालकों ने अप्रैल, जुलाई, अगस्त और अब नवंबर चार बार मनमाने ढंग से किराये बढ़ा चुके हैं।

इनका अलग ही

इस संबंध में वाहन चालकों का कहना है कि, गडि़यां का इंश्योरेंस महंगा हो गया है। ढाई हजार की जगह इंश्योंरस कंपनियां क्ब् हजार रुपए साल का ले रही हैं। ठेका परमीट वाली गाडि़यां क्,भ्00 रुपए बतौर टैक्स दे रही हैं। ऐसे में किराए में बढ़ोतरी न करना घाटे का सौदा है।

पैरेंट्स फोरम मिलेगा एडीएम से

पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम कम होने के बाद भी किराए में हो रहे मनमाने ढंग से बढ़ोतरी को लेकर पैरेंट्स फोरम एडीएम सिटी से मिलेगा। पैरेंट्स फोरम से जुड़े सदस्यों ने बताया कि, बहुत जल्द ही किराए को लेकर एडीएस सिटी को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।

भ्00 से अधिक स्कूली वाहनों को परमीट जारी किए गए हैं। रजिस्ट्ऱेशन कराने आ रहे वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है। 8 सीटर से ऊपर वाले वाहनों को स्कूली परमीट जारी किए जा रहे हैं।

आरआर सोनी, आरटीओ

इंश्योरेंस से लेकर परमीट लेना सब महंगा हो गया है। ऐसे में बिना किराए में बढ़ोतरी करना जरूरी है। मेरे पास भी बहुत से पेरेंट्स ने किराए वृद्धि को लेकर शिकायत की है।

हरवीर सिंह उर्फ बॉबी, प्रेसीडेंट, बरेली स्कूल वैन वेलफेयर

इस संबंध में हम लोग अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे। बार-बार किराए में बढ़ोतरी कर पेरेंट्स को परेशान किया जा रहा है।

मोहम्मद खालिद जिलानी, कन्वीनर, पैरेंट्स फोरम