BAREILLY: एक महीने बाद शहर के स्कूलों की सभी क्लासेस तो खुलीं, लेकिन सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने बच्चों और पैरेंट्स का मजा किरकिरा कर दिया। बारिश इतनी तेज थी कि अधिकांश छोटे बच्चे घर में ही कैद रहे। सर्दी की वजह से पिछले एक महीने से क्लास 8 तक के स्कूलों में अवकाश चल रहा था। थर्सडे को सभी क्लासेस लगीं। लेकिन बच्चों की स्ट्रेंथ उतनी नहीं थी जितनी होनी चाहिए। बारिश की वजह से पारा गिरा तो पैरेंट्स भी यह उम्मीद करने लगी कि स्कूलों में कुछ और दिनों के लिए अवकाश घोषित हो जाना चाहिए।

अपने साधनों से नहीं गए बच्चे

वे ही बच्चे स्कूल गए जो स्कूल की तरफ से प्रोवाइड कराए गए ट्रांसपोर्ट का यूज कर रहे हैं। बाकी अधिकांश बच्चे घर में ही दुबके रहे। पैरेंट्स ने बताया कि उनकी वैन और ऑटो ही नहीं आई। वहीं जो पैरेंट्स खुद बच्चों को लेकर स्कूल जाते थे उन्होंने भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। ऐसे में स्कूलों में स्टूडेंट्स की उपस्थित कम दर्ज की गई। कई स्कूल्स तो ऐसे थे जहां पर भ्0 परसेंट तक बच्चे अब्सेंट रहे।

रिपब्लिक डे की धूम रहेगी फीकी

इस बार स्कूलों में रिपब्लिक डे की धूम फीकी रहेगी। हर वर्ष जिस तरह से धूम-धाम से मनाया जाता है, उस तरह से इस बार नहीं मनाया जाएगा। सर्दी की वजह से पूरे एक महीने के बाद जो स्कूल बंद रहे, उसी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अधिकांश स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि इस बार रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन महज औपचारिकता भर रहे जाएगा। बच्चों के अवकाश के चलते ना तो प्रोग्राम तय किएहै हैं और ना ही उसको लेकर कोई रिहर्सल किया गया है।

नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस बार अधिकांश स्कूलों में रिपब्लिक डे के ऑकेजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। स्कूल्स मैनेजमेंट का कहना है कि लंबे अवकाश के चलते सांस्कृतिक प्रोग्राम का शेड्यूल तय नहीं किया गया है। क्योंकि इन प्रोग्राम्स में अधिकांश क्लास 8 तक के बच्चे ही शामिल होते हैं। अब इतनी जल्दी प्रोग्राम तय कर रिहर्सल नहीं कराया जा सकता है। अधिकांश स्कूल्स में झंडारोहण के साथ स्पीच का दौर चलेगा और उसके बाद प्रोग्राम को खत्म कर दिया जाएगा।