स्कूलों के सर्टिफिकेट न जमा करने पर हुई परेशानी
<स्कूलों के सर्टिफिकेट न जमा करने पर हुई परेशानी
BAREILLY:
BAREILLY:
स्कूलों की लेटलतीफी एक बार फिर बच्चों पर भारी पड़ने जा रही है। फ्7 प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों की गलती के चलते इन स्कूलों के दो हजार से अधिक बच्चों को यूनिफार्म नही मिल सकेगा। सेशन खत्म होने जा रहा है, लेकिन स्कूलों ने यूनिफार्म ग्रांट की मांग ही नहीं की। विभाग ने लंबे इंतजार के बाद स्कूलों को चेताया है कि अगर ये ग्रांट लैप्स हो गई, तो इसके जिम्मेदार वो खुद होंगे।
यूनिफार्म पर लगा ग्रहण
असल में सभी स्कूलों को यूनिफार्म बांटने के लिए छात्र संख्या का 7भ् फीसदी रुपए पहले रिलीज किया जा चुका है। इसके साथ ही 7भ् फीसदी रुपए के उपभोग प्रमाणपत्र के साथ बचे ख्भ् फीसदी रुपए का मांग पत्र विभाग को भेजना था, लेकिन फ्7 इंटर कॉलेज जिनमें प्राइमरी कक्षाएं भी चल रही है। उन्होंने प्रमाणपत्र विभाग को नही भेजा। विभाग ने कॉलेजों को चेतावनी दी है, कि प्रमाणपत्र उपलब्ध न कराने पर बाकी ख्भ् फीसदी रुपए रिलीज नहीं होंगे। तो इससे तय है कि इन स्कूलों के बचे हुए ख्भ् फीसदी स्टूडेंट्स को यूनिफार्म नही मिलेगा।