15 जून तक भर जाना है स्कॉलरशिप फार्म इसलिए स्कूल्स में मौजूद हैं स्टॉफ

>BAREILLY:

नया एजुकेशनल सेशन में भ्0 दिन खुलने के बाद स्कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद हो चुके हैं। ऐसे में आपको बच्चे का एडमिशन कराने की टेंशन है, तो टेंशन फ्री हो जाएं। छुट्टियों के बावजूद स्कूल्स एडमिशन ले रहे हैं।

बढ़ी दाखिले की तादाद

असल में क्क्वीं में एडमिशन लेने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल में फेल होने के डर से प्रोविजनल एडमिशन नहीं लिया था। क्7 मई को हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होने के अचानक एडमिशन लेने वालों की संख्या स्कूलों में बढ़ गई, लेकिन उसके तीन दिन बाद ही समर वेकेशन शुरू हो गया। इसके चलते कई स्टूडेंट्स दाखिले के लिए जुलाई का इंतजार करने लगे।

तो इस वजह से एडमिशन

असल में डीआईओएस विभाग ने स्कूलों को छात्रों के स्कॉलरशिप फार्म क्भ् जून तक भरवाने के आदेश दिए हैं। इसके चलते कई स्कूल्स स्टॉफ मौजूद है, जो एडमिशन फार्म देने और एडमिशन करने का काम कर रहा है। कई गवर्नमेंट, एडेड व वित्तविहीन स्कूल पूरे जून महीने जबकि कई क्भ् जून तक एडमिशन कर रहे हैं। बता दें कि ज्यादातर स्कूलों में अब सिर्फ क्क्वीं क्लास के एडमिशन सीट्स खाली हैं, जबकि 9वीं, क्0वीं व क्ख्वीं क्लास के एडमिशन पूरे हो चुके हैं। साहू गोपी नाथ ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी नगर निगम ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, व अन्य शहर के कई कॉलेजेज में एडमिशन शुरू हो गए हैं।