BAREILLY: स्कॉलरशिप न मिलने से खफा स्टूडेंट्स ने एबीवीपी की अगुवाई में विकास भवन पहुंच गए। स्टूडेंट्स ने सीडीओ का घेराव किया और कहा कि यदि उन्हें जल्द ही स्कॉलरशिप नहीं मिली तो वे अनशन पर बैठ जाएंगे। लिहाजा, सीडीओ ने दस मई के बाद स्कॉलरशिप खाते में भेजने का आश्वासन देकर स्टूडेंट्स को शांत कराया।
हॉस्टल खाली करने का नोटिस
एबीवीपी के सुमित गुर्जर की अगुवाई में अजीत पटेल, राजन, रजत, विजय, ब्रिजेश, विजय समेत कई मेंबर्स के साथ आरयू के बीटेक, बीफार्मा, एमएससी और एमबीए के स्टूडेंट्स सैटरडे को विकास भवन पहुंचे। समाज कल्याण अधिकारी की अनुपस्थिति में वे सीडीओ ऑफिस में घुस गए और उनका घेराव कर दिया। स्टूडेंट्स ने बताया कि सेशन खत्म हो चुका है। स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है। साथ ही, उनसे फीस मांगी जा रही है। अब तक स्कॉलरशिप नहीं आई है। काफी संख्या में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन देखकर अधिकारी भी अलर्ट हो गए।