एक बार पहले भी चेंज हो चुकी है स्कीम
अब जून फर्स्ट वीक तक होंगे एग्जाम
BAREILLY: बार-बार एग्जाम स्कीम में फेरबदल करना आरयू के एग्जाम अरेंजमेंट्स का एक हिस्सा बन गया है। एग्जाम शुरू होने के दो महीने बाद आरयू ने बड़े पैमाने पर स्कीम में फेरबदल किया है। अब जून के फर्स्ट वीक तक एग्जाम्स कंडक्ट कराए जाएंगे। वैसे तो एग्जाम के बीच में कई सब्जेक्ट्स के पेपर इधर से उधर हुए हैं, लेकिन यह दूसरी बार है जब बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। इससे पहले 25 मार्च को यूजी और पीजी के कई सब्जेक्ट्स के एग्जाम्स की डेट बदली गई थी। एग्जाम के बीच में ही यह फेरबदल स्टूडेंट्स को कंफ्यूजन में डाल सकती है। रिवाइज्ड स्कीम आरयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
No exam on counting day
आम चुनाव की काउंटिंग क्म् मई को है। इसको देखते हुए उस दिन के एग्जाम्स की डेट पोस्टपोन कर दी है। उस दिन केवल यूजी के एग्जाम्स थे। क्म् मई को सुबह की पाली में बीए फर्स्ट ईयर का एजूकेशन सेकेंड का पेपर था। जबकि शाम की पाली में बीए सेकेंड ईयर सोशियोलॉजी सेकेंड का पेपर था। अब यह दोनों एग्जाम अपने तय समय पर ख्8 मई को कंडक्ट किए जाएंगे। इसके अलावा क्9 मई को होने वाले यूजी के एग्जाम्स फ्क् मई और ख्0 मई को होने वाले यूजी के एग्जाम्स ख् जून को होंगे। ख्0 मई को दोपहर की पाली में होने वाले एमए फाइनल ईयर सोशियोलॉजी फोर्थ और पॉलीटिकल साइंस का एग्जाम भी ख् जून को कंडक्ट किया जाएगा। फ्0 मई को सुबह की पाली में होने वाला बीए फर्स्ट ईयर का एनवायरमेंट का एग्जाम फ् जून को होगा।