डीएम के आदेश पर एडीएम ई ने लाइन मैन और तहसीलदार के स्टेनो पर चार्जशीट लगाने के दिए निर्देश

एसडीओ को कारण बताओ नोटिस और गैस एजेंसी की भी होगी जांच

BAREILLY: आखिरकार एसएनटीसी यानि 'से नो टू करप्शन' सेल के जाल में घूसखोर फंस ही गए। फोन पर बिजली विभाग, तहसील आफिस और गैस एजेंसी की शिकायत का वाजिब पाया। डीएम ने तहसीलदार के स्टेनो, लाइनमैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के साथ-साथ बिजली विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसके अलावा गैस एजेंसी की भी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

चार लोगों ने फोन पर लगाए आरोप

शेर नगर के मोहम्मद कासिम ने फोन पर एसएनटीसी को बताया कि हाइड्रिल बहेड़ी के एसडीओ कुशलकांत राठौर अपने ड्राइवर तस्लीम और अन्य को उनके घर छापे मारने के लिए भेजते थे। यही नहीं जेई ने भी उनसे दस हजार की मांग की थी। इसके अलावा परशुराम नगर नवाबगंज के शारिक अहमद ने लालू लाइनमैन पर ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर भ् हजार रुपये मांगने की बात कही। खमरिया मीरगंज के मुकेश शर्मा ने तहसीलदार की स्टेनो माया देवी पर दाखिल खारिज के लिए पांच हजार रुपये के हिसाब से चार फाइल के बीस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। इसके अलावा सिद्धार्थ नगर के बाबूराम ने चंद्र गैस एजेंसी पर कनेक्शन के नाम पर क्900 रुपये लेने और रसीद न देने का आरोप लगाया है।