23 फरवरी से एसएनटीसी सेल को लाभार्थियों को करने थे फोन
ज्यादातर डिपार्टमेंट के डाटा में नहीं दिए मोबाइल नंबर
BAREILLY: डीएम गौरव दयाल की करप्शन पर लगाम लगाने की स्कीम से नो टू करप्शन को फर्स्ट डे को सभी डिपार्टमेंट के अधूरे डाटा की वजह से नो कहना पड़ गया। ज्यादातर डिपार्टमेंट ने अभी तक मोबाइल नंबर ही नहीं लिखाये थे ऐसे में सेल फोन लाभार्थी को फोन कैसे करती। कुछ नंबर आए हैं जिन्हें ट्यूजडे से काल की जाएगी।
नेक्स्ट वीक से सही आएगा डाटा
से नो टू करप्शन के तहत ख्फ् फरवरी दोपहर ब् बजे तक सभी डिपार्टमेंट को ख्ख् सरकारी योजनाओं और प्रमाण पत्र के लाभार्थियों की डिटेल मोबाइल नंबर से भेजनी थी। सभी जगह से डाटा तो भेजा गया लेकिन इनमें नंबर नहीं लिखा हुआ था। इसकी वजह सैटरडे को आदेश मिलना बताया गया। सभी इस वीक से प्रापर पूरी डिटेल रखने की बात कह रहे हैं। अब देखना होगा कि आगे किस तरह से स्कीम वर्क करेगी।
फर्स्ट डे होने के चलते ज्यादातर का डाटा मोबाइल नंबर के साथ नहीं आया है। कुछ लोगों का आया है। उनके लाभार्थियों को ट्यूजडे से फोन किया जाएगा।
कमल शर्मा, इंचार्ज से नो टू करप्शन सेल