BAREILLY: स्कूल्स के स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिविटी के साथ लाइफ सेव करने का भी मैसेज देंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन और मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज के संयुक्त प्रयास से रोड सेफ्टी इंडिया-नेशनल फिल्म मेकिंग कॉन्टेस्ट ऑर्गनाइज किया जा रहा है। जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स को रोड सेफ्टी को लेकर शॉर्ट फिल्म क्रिएट करेंगे। फिल्म के जरिए वे लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर अवेयर करेंगे। यही नहीं 8 बेस्ट फिल्म क्रिएट करने वाले स्टूडेंट्स को नेशनल स्तर पर कैश प्राइज भी दिया जाएगा।
1.38 लाख होते हैं दुर्घटना का शिकार
आंकड़ों पर गौर करें तो देश में हर वर्ष करीब 1.38 लाख लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं। यह अब एक गंभीर समस्या बन गई है। चौकाने वाले तथ्य यह हैं कि फोर लेन, एक्सप्रेस वे बनने के बाद भी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। रोड सेफ्टी के प्रति लोगों में अवेयरनेस फैलाने के लिए ही बच्चों के बीच यह कॉन्टेस्ट ऑर्गनाइज किया जा रहा है। ताकि वे दूसरों को अवेयर तो करे हीं साथ ही खुद भी अवेयर होकर अपनी लाइव सेव कर सकें।
6 थीम पर है कॉन्टेस्ट
कॉन्टेस्ट 6 थीम्स पर ऑर्गनाइज किया जा रह है। स्टूडेंट्स किसी भी एक थीम को चूज कर फिल्म क्रिएट कर भेज सकते हैं। ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग, ड्रंक लोडिंग, यूज ऑफ हेल्मेट्स, साइक्लिस्ट सेफ्टी और रोड सेफ्टी के अन्य इश्यू थीम पर फिल्म डेवलप करनी होगी। फिल्म की लेंथ दो मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और क्लिपिंग्स 30 सेकेंड से ज्यादा नहीं। शॉर्ट फिल्म को 15 दिसम्बर तक ई मेल p.singhal@nic.in पर भेजनी होगी।
विजेताओं को मिलेगा कैश प्राइज
आगामी क्क् से क्7 जनवरी तक रोड सेफ्टी वीक मनाया जाएगा। इसी बीच विनर्स की फिल्म को स्क्रीन भी किया जाएगा। एनएफडीसी, डीएवीपी और रोड सेफ्टी के अधिकारियों का पैनल शॉर्ट फिल्म को सिलेक्ट करेगा। भ् बेस्ट फिल्म को कैश प्राइज से नवाजा जाएगा। फर्स्ट प्राइज वाले इंट्री को ख् लाख रुपए कैश प्राइज दिया जाएगा। वहीं सेकेंड कैश प्राइज क् लाख और थर्ड कैश प्राइज भ्0,000 रुपए है। जबकि भ् कॉनशोलेशन प्राइज के रूप में हर एक को ख्0,000 रुपए भी दिए जाएंगे।