BAREILLY:

मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 'एक शाम गंगा के नाम' भजनसंध्या प्रोग्राम आयोजित किया गया। सोसाइटी संरक्षक जेसी पालीवाल ने बताया कि अलखनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित प्रोग्राम का उद्देश्य गंगा के श्रद्धालुओं को गंगा रक्षा के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर प्रोग्राम इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट सिटी एमएलए डॉ। अरूण कुमार ने किया। इस मौके पर भजन सिंगर सत्यप्रकाश 'सत्यम' ने साथियों संग मुखारबिंद से 'शिव की जटा से रो रो गंगा करती हर पल यही पुकार' व अन्य भजनों से मंदिर परिसर गूंज उठा। मौके पर मौजूद सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बाबा श्री बालक गिरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।