सौफुटा रोड के निर्माण कार्य की रफ्तार बेहद धीमी
आस-पास के लोगों हो रही हैं काफी प्रॉब्लम्स
BAREILLY: सौ फुटा रोड पर सुहाने सफर का सपना देख रहे बरेलियंस की इंतजार की घडि़यां बढ़ती ही जा रही हैं। सड़क निर्माण में हो रही हीलाहवाली का असर कारोबार पर भी पड़ रहा है, जिससे लोगों में खासा नाराजगी है। रोड कंसट्रक्शन के शुरुआती दौर में जल्द काम पूरा करने का दम भरने वाले पीडब्ल्यूडी ऑफिसर्स इस बाबत खामोश नजर आ रहे हैं। देखा जाए तो केवल दो किमी के रास्ते की मरम्मत में ही पीडब्ल्यूडी की टीम चार महीने गुजार चुकी है। महीनों से 'असुविधा के लिए खेद है' का बोर्ड लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है।
बनी जी का जंजाल
सौ फुटा रोड के निर्माण के लिए डेलापीर, पीलीभीत बाईपास सहित कई जगहों पर बल्लियां लगाकर यातायात अवरुद्ध किया गया है। बावजूद इसके हैवी व्हीकल्स लगातार फर्राटा भर रहे हैं। इस रोड कंस्ट्रक्शन को बीडीए, नगर निगम और आवास विकास ने क्0.07 करोड़ रुपये मंजूर कर लगभग पांच करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को जनवरी में दे दिए थे। लेकिन निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार लोगों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। यहां के बिजनेसमेन को इससे सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। उनका काफी नुकसान हो रहा है।
हम जल्द से जल्द काम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते काम की रफ्तार सुस्त रही। अब काम की रफ्तार बढ़ा दी गई है। जल्द ही सौ फुटा रोड का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
-सैय्यद खुशनूद अली, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, निर्माण खंड विभाग
सड़क टूटी होने के कारण ऑटो का मेंटीनेंस और पेट्रोल का खर्च बढ़ गया, जिसकी वजह से लोगों ने इस रास्ते पर ऑटो चलाने बंद कर दिए हैं।
-आजाद, ऑटो चालक
टूटी सड़क होने से कस्टमर्स इधर रुख ही नहीं करते हैं। फलों की बिक्री भी काफी कम हो गई है। सड़क का निर्माण जल्द ना होने से धंधा चौपट हो रहा है।
-सरताज नवी, फ्रूट होलसैलर