- एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में नेक्स्ट वीक हो सकती है बारिश
BAREILLY: पिछले दो दिनों से गुनगुनी धूप का लुत्फ ले रहे शहरवासियों को अगले सप्ताह बारिश भिगो सकती है। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक नेक्स्ट वीक में करीब ख्0 एमएम तक की बारिश होने की संभावना है। वहीं सैटरडे को धूप खिलने के बाद भी सर्द हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास कराया।
लग रहा बादलों का जमावड़ा
वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के अनुसार हवा की दिशा बदलने लगी है। ऐसे में उत्तर पश्चिम दिशाओं की ओर से आ रही हवा अपने साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बरस रहे बादलों को साथ लेकर आ रही है। जिसकी वजह से शहर पर बादलों का जमावड़ा लग रहा है, जो आने वाले दिनों में बारिश कर सकते हैं, लेकिन पिछले दों दिनों से हो रही चटख धूप से मैक्सिमम टेंप्रेचर में उछाल दर्ज किया जा रहा है। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर में भी करीब एक डिग्री की उछाल आई है। गुनगुनी धूप के बावजूद लोग हवा में मौजूद नमी की वजह से कंपकंपाते नजर आए। एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में बारिश होने से करीब सौ फीसदी नमी है। जो कि हवा में घुलकर लोगों को गलन का अहसास करा रही है। धूप खिलने से सैटरडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर ----डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर ----- डिग्री रिकॉर्ड किया गया।