BAREILLY:
- आयोजित संत समागम कार्यक्रम में हजारों की तादाद में जुटे भक्त
निरंकारी भक्तों के लिए वेडनसडे का दिन खास रहा। मौका था आठ वर्षो बाद सद्गुरुदेव निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के समागम का। पीलीभीत बाईपास रोड़ स्थित तुलसी नगर ग्राउंड में आयोजित समागम कार्यक्रम में सिटी, रूरल और दूसरी डिस्ट्रिक के श्रद्धालु उमड़े।
जयकारे से गूंज उठा पंडाल
संत समागम में बाबा निरंकारी के मंच पर पहुंचते ही पंडाल बाबा के जयकारों से गूंज उठा। उन्होंने भक्तों को बताया कि सन्त निरंकारी मिशन केवल परिभाषा ही नहीं देता बल्कि जिज्ञासु को इसका सीधा ज्ञान प्रदान करके अनुभूति कराता है। संत समागम में आगरा, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद समेत शहर के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भक्त मौजूद रहे। समागम में पुलिस फोर्स होने के बाद भी निरंकारी मिशन के स्वयं सेवक दल ने सारी व्यवस्था संभाली। भक्तों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए समागम स्थल पर प्याऊ, फ्री फीडिंग, कैंटीन, डिस्पेंसरी की भी सुविधा की गई थी। कार्यक्रम के दौरान संत निरंकारी मंडल की ओर से जोनल इंचार्ज परवेज साहनी, जिला संयोजक कर्ताराम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।