बरेली (ब्यूरो)। एक ऐसी जगह, जहां पर संगीत की धुन पर थिरकती रंगीन रोशनी के बीच स्केटिंग की सुविधा हो। साथ ही भूख लगने पर पर खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध हो तो दिन भर का तनाव भुलाकर कोई भी व्यक्ति इसमें खो जाना चाहेगा। संजय कम्युनिटी हॉल व यहां स्थित तालाब को कुछ इसी तरह विकसित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसको हर्ट ऑफ सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जी हां बरेली को अपने ही सिटी में बहुत जल्द ऐसी जगह मिलने वाली है।
यहां बन रहा ड्रीम प्लेस
शहर के बीचों-बीच स्थित संजय कम्यूनिटी हॉल में भव्य तालाब का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने के बाद आसपास के लोगों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी। यहां पर बच्चों के लिए स्केटिंग ट्रैक भी तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी की तरफ से कार्य काफी तेजी से किया जा रहा हैं। इसके बनने के बाद इस स्थान को पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही बरेलियंस को यहां पर अन्य फैसिलिटी भी मिल सकेंगी। इसका निर्माण अगस्त तक पूरा होने की संभावना है।
मिलेंगी ये सुविधाएं
तालाबों के सौंदर्यीकरण के साथ ही यहां पर एक संगीतमय फव्वारा, पार्किंग, स्केटिंग ट्रैक, परफॉर्मेंस एरिया, सेल्फी प्वाइंट, कियोस्क, चिल्ड्रंस प्ले एरिया, जॉगिंग ट्रैक, कैंटीन आदि बनाए जाएंगे। इसके साथ ही दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी की जाएगी।
बनाने का उद्देश्य
सामाजिक संपर्क के लिए शहर में सार्वजनिक स्थानों की कमी है। संजय कम्युनिटी लेक, संजय कम्यूनिटी हॉल और आसपास के क्षेत्र का कायाकल्प लोगों को सहयोग और विचारों को साझा करने के लिए एक अच्छा स्थान प्रदान करेगा। इससे समुदाय और पारस्परिक संबंधों को मजबूत किया जा सकेगा। समारोहों के लिए बड़ी संख्या में लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ प्रस्तावित परिसर में आने वाले कलाकारों को समायोजित करने के लिए संजय कम्युनिटी हॉल का जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव है।
वर्जन
तालाबों के तैयार होने के बाद ये पिकनिक स्पॉट बन जाएंगे। तमाम सुविधाओं के होने से ये आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे। तालाब में साफ पानी होने से इसमें जलीय जीवों को भी संरक्षण मिलेगा।
-अरबाज
तालाबों के सौंदर्यीकरण के बाद बरेली के लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। इसके साथ ही पिकनिक स्पॉट भी मिलेंगे, जहां पर सब लोग एंज्वाय कर सकेंगे। अच्छी पहल है।
-सचिन
संजय कम्यूनिटी तालाब के बनने से बच्चों को स्केटिंग एरिया भी मिलेगा। इसके साथ ही इससे काफी लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.वास्तव में हमारा सिटी अब स्मार्ट होने जा रहा है।
-आसिम
तालाब के बनने से पब्लिक को एक हेल्दी एटमॉस्फेयर मिलेगा। इसके साथ ही इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जा रहा है। इसका कार्य काफी तेजी से चल रहा है।
-भूपेश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता, बरेली स्मार्ट सिटी लिमेटिड